Advertisement

उन्नावः दिनदहाड़े कमरे के अंदर जलाया जा रहा था शव, इलाके में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में संदिग्ध हालत में घर के अंदर दो लोग शव जलाते पकड़े गए. मकान मालिक अपने साथी के साथ घर में शव जला रहा था. मांस जलने की बदबू आने पर मोहल्लेवासियों ने पुलिस को सूचना दी थी. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. दिनदहाड़े शव को घर में जलाने की घटना से हड़कंप मच गया.

कमरे के अंदर जलाया जा रहा था शव. कमरे के अंदर जलाया जा रहा था शव.
विशाल सिंह चौहान
  • उन्नाव,
  • 23 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बांगरमऊ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां फायर ब्रिगेड स्टेशन मार्ग स्थित मोहल्ला न्यू कटरा के एक घर में शव जलाया जा रहा था. सूचना के बाद पुलिस पहुंची तो हैरान रह गई. कमरे में अधजला शव मिला है. शव की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

बीते सोमवार से मोहल्ले में मांस के जलने की दुर्गंध आ रही थी. परेशान होकर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, नागरिकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक व उसके साथी को हिरासत में ले लिया. घटना की छानबीन के लिए डॉग स्क्वॉड व फॉरेंसिक टीमें बुलाई गईं.

नगर क्षेत्र के फायर ब्रिगेड स्टेशन मार्ग पर संतोष पुत्र स्व. बैजू लाल का मकान है. इसमें सिर्फ संतोष रहता है, जबकि उसकी मां सुरजा, पत्नी मंजू व एक अविवाहित बहन दिल्ली में काम करते हैं. बीते सोमवार से संतोष के घर से मांस के जलने की दुर्गंध आ रही थी. दुर्गंध जब तेज हो गई तो लोगों को परेशानी होने लगी. पड़ोसियों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मकान खोलकर देखा तो एक कमरे में आग से जला शव दिखा, लेकिन पुलिस कमरे के अंदर नहीं गई.

Advertisement

दो लोगों को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ

घटना की सूचना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को देकर डॉग स्क्वॉड की मांग की. पुलिस ने मकान मालिक संतोष और उसके एक साथी शेरू को हिरासत में ले लिया. पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों से पूछताछ की गई. वहीं मोहल्ले के लोगों ने कहा कि कुछ वर्षों पूर्व इसी मकान में संतोष के लड़के विशाल ने फांसी लगाकर व संतोष की एक बहन ने आग लगाकर आत्महत्या की थी.

घटना को लेकर क्या बोले सीओ?

सीओ बांगरमऊ विजय आनंद ने बताया कि कोतवाली बांगरमऊ के न्यू कटरा मोहल्ले से किसी आदमी ने पुलिस को सूचना दी कि एक मकान से धुआं उठ रहा है. संभवतः किसी व्यक्ति को मकान के अंदर जला दिया गया है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर गई और पंचायतनामा किया गया. बॉडी को कब्जे में लेकर पंचायतनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मकान के अंदर से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement