Advertisement

उन्नाव: फर्राटा पंखे में आया करंट... एक-एक कर परिवार के 4 बच्चे आए चपेट में, चारों की मौत

 लालमन खेड़ा गांव के निवासी वीरेंद्र कुमार (पुत्र द्वारिका प्रसाद) के घर के बाहर एक फर्राटा पंखा लगा था. इसी दौरान पास में खेल रहे एक बच्चे ने उसे छू लिया. पंखे में करंट होने की वजह से वह इसकी चपेट में आ गया. उसके साथ खेल रहे तीन और बच्चे पंखे के पास पहुंच गए और करंट की चपेट में आ गए.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में फर्राटा पंखे में करंट उतरने से उसकी चपेट में आकर चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में फर्राटा पंखे में करंट उतरने से उसकी चपेट में आकर चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.
विशाल सिंह चौहान
  • उन्नाव ,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 4 बच्चों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना बारासागर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा गांव की है, जहां कल शाम एक घर के बाहर रखे फर्राटा पंखे में बिजली का करंट दौड़ गया. एक के बाद एक कर चार बच्चे-बच्चियां इसकी चपेट में आ गए और करंट लगने से उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की. 

Advertisement

सभी मृतक बच्चे और बच्चियों की उम्र 9 साल से कम है और वे सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. लालमन खेड़ा गांव के निवासी वीरेंद्र कुमार (पुत्र द्वारिका प्रसाद) के घर के बाहर एक फर्राटा पंखा लगा था. इसी दौरान पास में खेल रहे एक बच्चे ने उसे छू लिया. पंखे में करंट होने की वजह से वह इसकी चपेट में आ गया. उसके साथ खेल रहे तीन और बच्चे पंखे के पास पहुंच गए और करंट की चपेट में आ गए.

करंट लगने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मृत बच्चों की पहचान मयंक (9), हिमांशी (8), हिमांक (6) और मानसी (4) के रूप में हुई है. ये सभी आपस में भाई-बहन थे. चारों के शव देख उनके परिजन बेहोश हो गए. मोहल्ले के लोग भी इस हादसे से काफी भावुक दिखे. हादसे की जानकारी बारासागर थाना पुलिस को दी गई.

Advertisement

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिलीप प्रजापति ने घटना की वजहों की जांच-पड़ताल की और अग्रिम कार्यवाही की बात कही. सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थाना बारासागर के लालमन गांव के रहने वाले वीरेंद्र कुमार सरोज के घर में रखे फैन में अचानक करेंट उतर गया, जिसकी चपेट में उनके चार बच्चे (दो बेटे और दो बेटियां) आ गए और उनकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई. इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement