Advertisement

उन्नाव में होली के जश्न के बीच बवाल... फाग जुलूस में हंगामा, उपद्रवियों ने पुलिस पर फेंके पत्थर, फिर करना पड़ा लाठीचार्ज

यूपी के उन्नाव में होली के बाद फाग जुलूस के दौरान हंगामा हो गया. आरोप है कि कुछ अराजकतत्वों ने मुस्लिम बहुल इलाके में अभद्र टिप्पणियां कीं और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. पुलिस के रोकने पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया, जिससे हालात बिगड़ गए. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने कुछ अराजकतत्वों को हिरासत में लिया और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई.

उन्नाव में होली के बाद बवाल. (Screengrab) उन्नाव में होली के बाद बवाल. (Screengrab)
सूरज सिंह
  • उन्नाव,
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

UP News: उन्नाव में होली के जश्न के बीच फाग जुलूस के दौरान बवाल हो गया. आरोप है कि कुछ अराजकतत्वों ने मुस्लिम क्षेत्र में अभद्र टिप्पणियां कीं और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया.

जानकारी के अनुसार, यह मामला उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंज मुरादाबाद कस्बे के जोगियाना मोहल्ले का है. सूत्रों के अनुसार, होली के बाद फाग जुलूस निकाला जा रहा था, जिसमें हिंदू समुदाय के लोग गाते-बजाते हुए मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रहे थे. लौटते समय जुलूस में शामिल कुछ लोग शराब के नशे में थे और उन्होंने कुछ घरों पर रंग फेंकते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इसके चलते इलाके में तनाव बढ़ गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: CO अनुज चौधरी के बयान पर बवाल: क्या होली पर मुस्लिम बहुल इलाकों में सावधानी बरतना गलत है?

घटना के दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब माहौल शांत करने की कोशिश की, तो नशे में धुत कुछ लोगों ने पुलिस से बहस शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस पर पथराव किया गया और कुछ अराजक तत्वों ने हाथापाई तक कर डाली. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया, जिससे उपद्रवियों को खदेड़ दिया गया.

पथराव और झड़प में 3-4 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। पुलिस ने मामले में कुछ अराजकतत्वों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले को लेकर सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने कहा कि होली के दौरान शराब के नशे में कुछ लोग हुड़दंग कर रहे थे और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे. उन्हें समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वे बार-बार माहौल खराब कर रहे थे, इसलिए हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया गया. फिलहाल, इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी बुलाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement