Advertisement

घर के अंदर महिला और दो बच्चों की दम घुटने से मौत, अंगीठी जलाकर सो गया था परिवार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में अंगीठी के धुएं में दम घुटने से एक मां और दो बच्चों की मौत हो गई. परिवार सर्दी से बचने के लिए कमरे के अंदर ही अंगीठी जलाकर सो गया था जो मौत का कारण बन गई.

घर के अंदर महिला और दो बच्चों की दम घुटने से मौत (सांकेतिक तस्वीर) घर के अंदर महिला और दो बच्चों की दम घुटने से मौत (सांकेतिक तस्वीर)
सूरज सिंह
  • उन्नाव,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में अंगीठी के धुएं में दम घुटने से एक मां और दो बच्चों की मौत हो गई. घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल मे जुट गई है. मृतक महिला का पति फौज में तौनात है. घटना के समय घर में सिर्फ तीन लोग मौजूद थे.महिला अंगीठी जलाकर अपने दोनों मासूम बच्चों के साथ सोई हुई थी.

Advertisement

मामला बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कटरा मोहल्ले का है जहां सेना में सूबेदार पद पर तैनात आलोक सिंह का परिवार रहता था.चूंकि आलोक सिंह की पोस्टिंग इस समय लद्दाख में है इसलिए उनकी 35 साल की पत्नी नीतू अपने 7 साल के बेटे वैभव और 4 साल की बेटी वैष्णवी के साथ वहां रहती थी.बताया जा रहा है कि रात में तीनों मां बच्चे घर में अंगीठी जलाकर सोए थे. इसी वजह से उनकी दम घुटने से मौत हो गई.

स्थानीय लोगों और परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब सोमवार सुबह करीब 10 बजे दूध वाला दूध देने घर पर आया. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद जब कोई जवाब नहीं आया तो उसने आसपास के लोगों को बताया. लोगों के इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी.

Advertisement

सूचना पर पहुंचे परिजन जब छत से चढ़कर कमरे के अंदर घुसे तो देखा कि नीतू और दोनों बच्चे मृत अवस्था में कमरे पर पड़े हुए थी.मां और बेटी बेड पर थीं जबकि बेटा जमीन पर पड़ा हुआ था. बेड के ही पास में अंगीठी भी मौजूद थी जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये मौतें दम घुटने से ही हुई हैं.आलोक सिंह मूलतः फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के मुन्नीखेड़ा गांव के रहने वाले हैं . पुलिस नेआलोक सिंह को तुरंत जानकारी दे दी है.प्रथम दृष्टिया पुलिस घटना की वजह सफोकेशन को ही मानकर चल रही है।

मामले में सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया किदेखने में लग रहा है कि अंगीठी की वजह से ही तीनों की दम घुटने से मौत हुई है.शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि मौत का कारण क्या है.आगे की कार्यवाही की जा रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement