Advertisement

गाजीपुर: अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी के परिवार से की मुलाकात, केशव प्रसाद मौर्य के सवाल पर दिया ये जवाब

मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य से बड़ा गुंडा कौन हो सकता है, आप अगर गुंडे की तस्वीर देखोगे, तो उनकी भी लगा दो एक तस्वीर. इस वक्त लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. इस देश के लोग इस लोकतांत्रिक सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे.

अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी के परिवार से की मुलाकात अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी के परिवार से की मुलाकात
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने 7 अप्रैल को गैंगस्टर से नेता बने मृतक मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात की. जब अखिलेश यादव से उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की टिप्पणी के बारे में पूछा गया कि समाजवादी पार्टी हमेशा गैंगस्टरों का समर्थन करती है, इस पर सपा प्रमुख ने कहा कि उनसे (केशव प्रसाद) बड़ा अपराधी कोई नहीं हो सकता.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य से बड़ा गुंडा कौन हो सकता है, आप अगर गुंडे की तस्वीर देखोगे, तो उनकी भी लगा दो एक तस्वीर. इस वक्त लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. इस देश के लोग इस लोकतांत्रिक सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे.

मुख्तार अंसारी के आवास पर जाने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि जो छवि पेश की गई है वो असली नहीं है. उनकी मौत पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए. क्या हम यह नहीं देख सकते कि उनके साथ भेदभाव हुआ? हम देख सकते हैं कि भाजपा सरकार पर विदेशी धरती पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है? अब हम उनकी मौत पर सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, इसमें गलत क्या है?

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी का 28 मार्च को कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था. बांदा जेल में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया. यहां करीब 1 घंटे के इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement