
उत्तर प्रदेश के कानपुर में अज्ञात महिलाओं की हत्या किए हुए शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. हाल में एक बार फिर सचेंडी इलाके में एक महिला की बॉडी मिली तो हड़कंप मच गया. अभी महिला की पहचान नहीं हो सकी है. उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. खास बात यह है कि उसके हाथ में कैपिटल लेटर में A गुदा हुआ है.
2 महीनों में मिला चौथी महिला का शव
कानपुर पुलिस के लिए परेशानी वाली बात यह है की इससे पहले कानपुर में 2 महीने में इसी तरह तीन महिलाओं के शव मिल चुके हैं. लेकिन ना अभी तक किसी के कातिल पकड़े गए हैं, न ही शवों की पहचान हुई है. संडे को कानपुर के सचेंडी इलाके में धर्मगत पुर नहर के किनारे लोगों ने एक महिला का शव पड़ा हुआ देखा जो संभवत कई दिन पुराना था. पुलिस ने बॉडी निकलवा कर जब उसका पंचनामा करना शुरू किया तो महिला काले रंग का टीशर्ट पहने थी जिसमें सफेद धारियां पड़ी थीं. इसके साथ लाल लोवर थी. उसके पास पहचान करने लायक कुछ नहीं मिला लेकिन शरीर में चोट के भी निशान हैं. खास बात यह है कि उसके एक हाथ में कैपिटल लेटर में A गुदा हुआ है जिसे मिटाने की कोशिश की गई थी.
गला दबाकर की गई हत्या
पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है आसपास के जिलों और थानों से उसकी पहचान के लिए फोटो जारी किया गया है. पुलिस का मानना है संभवत उसकी गला दबाकर हत्या की गई होगी. लेकिन कानपुर पुलिस के लिए चिंताजनक बात यह है की कानपुर में 2 महीने में ऐसी तीसरी बॉडी मिली है.
पहले मिली महिला की सिर और हाथ कटी
इसके पहले 4 मार्च को घाटमपुर के इलाके में एक महिला के सिर और हाथ कटी हुई बॉडी मिली थी जो बोरे में कत्ल करके फेंकी गई थी. उसकी अभी तक कोई पहचान नहीं हुई है, ना कातिल पकड़े गए हैं. इसके कुछ दिनों पहले भीम सेन इलाके में भी एक बोरे में एक महिला की लाश मिली थी. जिसके बगल में एक रिंच भी मिली थी. इससे अंदाजा लगाया गया कि संभवत महिला की बॉडी किसी गाड़ी से लाकर डिग्गी से निकलकर फेंकी गई और डिग्गी से निकलते समय ही उसकी रिंच गिर गई होगी.
रेलवे लाइन के किनारे भी मिला था शव
पुलिस की लचर जांच की कहानी यह है कि अभी तक किसी बॉडी की पहचान नहीं हो पाई है. इसी तरह महाराजपुर इलाके में भी कुछ दिनों पहले लड़की की बॉडी रेलवे लाइन के किनारे पाई गई थी वह रेलवे लाइन से हटकर झाड़ियां में थी उसकी भी आज तक पहचान नहीं हो पाई है.
इस मामले पर एडीसीपी विजेंद्र द्विवेदी का कहना है महिला का शव कई दिन पुराना है. हो सकता है वह नहर में बहकर आया हो. उसकी फोरेंसिक जांच भी कराई गई है.पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उसकी पहचान के लिए आसपास जिले के पुलिस से भी संपर्क किया गया है.