Advertisement

'जब तक योगी पीएम नहीं बन जाते, नहीं पहनेंगे 5KG चांदी वाले जूते क्योंकि...', गोल्डन बाबा की कसम

कानपुर के गोल्डन बाबा मनोज सिंह उर्फ मनोजानंद सोशल मीडिया पर हमेशा अपने वीडियो और सोने के जेवरों को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि जब तक उत्तर प्रदेश के सीएम योगी पीएम नहीं बन जाते, तब तक चांदी के जूते नहीं पहनेंगे. नंगे पैर ही रहेंगे. 

कानपुर के गोल्डन बाबा ने सीएम योगी के पीएम बनने के लिए संकल्प लिया. कानपुर के गोल्डन बाबा ने सीएम योगी के पीएम बनने के लिए संकल्प लिया.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

यूपी के कानपुर में मनोज सिंह उर्फ मनोजानंद को गोल्डन बाबा के नाम से जाना जाता है. अपने अंदाज को लेकर वो सुर्खियों में रहते हैं. सोमवार को उन्होंने सीएम योगी के लिए एक संकल्प लिया है. कहा है कि जब तक सीएम योगी पीएम नहीं बन जाते तब तक वो अपने साढ़े 4 किलो चांदी के जूते नहीं पहनेंगे. वो नंगे पैर ही रहेंगे.

Advertisement

बताते चलें कि गोल्डन बाबा मनोज सिंह उर्फ मनोजानंद सोशल मीडिया पर हमेशा अपने वीडियो और सोने के जेवरात को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि जब तक उत्तर प्रदेश के सीएम योगी पीएम नहीं बन जाते, तब तक चांदी के जूते नहीं पहनेंगे. नंगे पैर ही रहेंगे. 

ये भी पढ़ें- कानपुर के चर्चित गोल्डन बाबा हुए लापता, सोना-चांदी सब घर पर ही छोड़ा
 

मनोज सिंह के चांदी के जूतों का वजन साढ़े 4 किलो है, संकल्प लेते ही जिन्हें उतारकर रख दिए. सोने के जेवरात पहनने के कारण मनोज सिंह को गोल्डन बाबा कहा जाता है. उनके पूरे शरीर पर सोना ही सोना दिखता है. गले में सोने की कई चेन, कवच, कानों में कुंडल, कर्ण फूल, सोने की करधनी, कंगन, कड़े, सभी उंगलियों में अंगूठी के साथ-साथ रिवॉल्वर की बट भी सोने की रखते हैं. 

Advertisement

देखिए वीडियो...

'देश को हिंदू राष्ट्र बनाने में सीएम योगी ही कारगर हो सकते हैं'

इसके साथ ही गोल्डन बाबा हमेशा अपने हाथों में लड्डू गोपाल की सोने की मूर्ति रखते हैं. उसको साथ लेकर ही चलते हैं. अपने संकल्प को लेकर उन्होंने कहा है कि देश को हिंदू राष्ट्र बनाने में सीएम योगी ही कारगर हो सकते हैं. इसलिए उनका पीएम बनना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement