Advertisement

UP: पुलिस टीम पर फायरिंग करके भाग रहा था दोहरे हत्याकांड का आरोपी, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कैप्टनगंज इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दोहरे हत्याकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पर 50 हजार का इनाम था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • बस्ती,
  • 02 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कैप्टनगंज इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दोहरे हत्याकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ गुरुवार रात गढ़ा गौतम गांव के पास हुई, जब कैप्टनगंज और दुबौलिया पुलिस की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान समूह (एसओजी) के साथ मिलकर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: लखनऊ में डबल मर्डर से सनसनी, 6 वर्षीय बच्ची और मां की गला रेतकर हत्या

दाहिने पैर में लगी है गोली

सिटी सर्किल ऑफिसर (सीओ) सत्येंद्र भूषण तिवारी ने कहा कि जब पुलिस ने बलवीर को घेरा, तो उसने भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी के दौरान बलवीर के दाहिने पैर में गोली लग गई. जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. हालांकि, इस समय में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: जयपुर में डबल मर्डर... फैक्ट्री में साथ काम करने वाले पति-पत्नी को उतारा मौत के घाट, प्रेम-प्रसंग के एंगल से हो रही जांच

50 हजार का था इनाम

बलवीर उर्फ ​​मुन्नर दिसंबर में सेठा गांव में अपनी चाची और उनकी बेटी की हत्या के सिलसिले में वांछित था. पुलिस ने बताया कि वह अपराध के बाद से फरार था और उसकी गिरफ्तारी पर 50000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध देशी 315 बोर की पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement