Advertisement

अलीगढ़ में ATS का एक्शन, ISIS से संपर्क रखने वाला एक युवक अरेस्ट, दूसरे ने किया सरेंडर

Aligarh News: आईएसआईएस (ISIS) मॉड्यूल से जुड़े 2 संदिग्ध यूपी एटीएस (UP ATS) की गिरफ्त में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों आरोपी ISIS की बैयत (शपथ) लेकर देश विरोधी मंसूबा बनाकर अवैध गतिविधियां चलाने में लगे थे.

अलीगढ़ में रहते थे दोनों आरोपी अलीगढ़ में रहते थे दोनों आरोपी
संतोष शर्मा
  • अलीगढ़ ,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

आईएसआईएस (ISIS) मॉड्यूल से जुड़े 2 संदिग्ध यूपी एटीएस (UP ATS) की गिरफ्त में आ गए हैं. पकड़े गए दोनों आरोपी ISIS की बैयत (शपथ) लेकर देश विरोधी मंसूबा बनाकर अवैध गतिविधियां चलाने में लगे थे. इससे पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जुड़े 7 पूर्व छात्र पहले भी अरेस्ट किए जा चुके हैं. 

ISIS की शपथ ले चुके इन छात्रों ने SAMU (Student of Aligarh Muslim University) नामक ग्रुप बनाया था. इसी मॉड्यूल से जुड़े दो अन्य संदिग्ध आमस अहमद उर्फ फराज अहमद और अब्दुल समद मलिक यूपी एटीएस को तलाश थी. 

Advertisement

दोनों पर था इनाम

25,000 के इनामी अब्दुल समद मलिक ने कोर्ट में सरेंडर किया तो वहीं उसके दूसरे साथी आमस उर्फ फराज को एटीएस ने बीते दिन अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. आमस पूर्व में गिरफ्तार हो चुके साथियों के साथ मिलकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में ISIS का मॉड्यूल तैयार कर अन्य लोगों को भी इसमें जोड़ रहा था. 

आतंकी संगठन से संपर्क

ये सभी कुख्यात आतंकी संगठन ISIS बैयत ले चुके थे और देश विरोधी मंसूबा बनाकर कोई बड़ी आतंकी घटना कारित करने की फिराक में थे. अपने साथियों के गिरफ्तार होने के बाद से फराज छिप-छिपाकर रह रहा था. 

विश्वविद्यालय के छात्र

फराज ने वर्ष 2022 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातक किया था और 2023 में एमबीए के लिए प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुआ. वहीं, कोर्ट में सरेंडर करने वाला अब्दुल समद मलिक AMU से MSW (मास्टर इन सोशल वर्क) कर रहा था. फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है. बाकी साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. 

Advertisement

पिछले साल नवंबर में एटीएस ने मुकदमा दर्ज कर अब्दुल अर्सलान, माज बिन तारिक, वजीरूद्दीन सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया था. हालांकि, इनसे जुड़े कुछ और लोगों की ATS को तलाश थी. इसी कड़ी में सोमवार को एटीएस ने फराज अहमद (22) को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement