Advertisement

एटीएस ने अरेस्ट किए दो संदिग्ध, लादेन और बुरहान जैसे आतंकियों को आइडियल मानते हैं दोनों

यूपी एटीएस ने आतंकी प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप में 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक पुंछ जिले का रहने वाला है. इसकी पहचान रिजवान खान के रूप में पहचान हुई है. साथ ही दूसरे संदिग्ध की पहचान सद्दाम शेख के रूप में हुई है. दोनों संदिग्ध ओसाम बिन लादेन, जाकिर मूसा, रियाज नायकू जैसे खूंखार आतंकियों को अपना आइडियल मानते हैं.

रिजवान खान और सद्दाम शेख. रिजवान खान और सद्दाम शेख.
कुमार अभिषेक/संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 02 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

यूपी एटीएस ने सोशल मीडिया के जरिए आतंकी प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप में 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले का रहने वाला है. इसे लखनऊ से अरेस्ट किया गया. इसकी पहचान रिजवान खान के रूप में पहचान हुई है. उसने पूछताछ में अपने खौफनाक मंसूबों के बारे में भी बताया है. साथ ही दूसरे संदिग्ध की पहचान सद्दाम शेख के रूप में हुई है. दोनों संदिग्ध ओसाम बिन लादेन, जाकिर मूसा, रियाज नायकू जैसे खूंखार आतंकियों को अपना आइडियल मानते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि एटीएस को इनपुट मिला था कि जम्मू-कश्मीर निवासी एक संदिग्ध यूपी में रह रहा है. वो आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ है और देश विरोधी साजिशों में शामिल है. इस पर उसे एटीएस मुख्यालय लाया गया. यहां उसने सोशल मीडिया पर किए गए रेडिकल पोस्ट की बात स्वीकार की.

'अपनी बारी का इंतजार कर रहा था'

साथ ही कहा कि वो आतंकी बनना चाहता है. उसने ये भी कहा कि जिहाद की राह पर जाने के लिए वो अपनी बारी का इंतजार कर रहा था. उसका ये कुबूलनामा उसके खौफनाक मंसूबों को दर्शाता है. पूछताछ में पता चला है कि रिजवान खान कुछ साल पहले यूपी के उन्नाव जिले में एक मीट फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड था. मगर, वर्तमान में वो बिहार के फारबिसगंज की एक फूड कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है.

Advertisement

'बुरहान और जाकिर मूसा जैसा बनना था'

उसने ये बात भी स्वीकार की है कि उसे बुरहान वानी और जाकिर मूसा जैसा आतंकी बनना था. एटीएस का कहना है कि उसे अरेस्ट कर लिया गया है और कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी, ताकि उसके अन्य साथियों के बारे में और जानकारी मिल सके.

इन आतंकियों को आइडियल मानता है सद्दाम

वहीं, अरेस्ट किए गए उसके दूसरे संदिग्ध की पहचान सद्दाम शेख के रूप में हुई है. वो गोंडा का रहने वाला है और एक कंपनी में ड्राइवर है. वो भी सोशल मीडिया पर रेडिकल पोस्ट करता रहता है. उसने पूछताछ में एटीएस को बताया कि वो ओसाम बिन लादेन, जाकिर मूसा, रियाज नायकू, नावेज जट और समीर टाइगर जैसे आतंकियों को अपना आइडियल मानता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement