Advertisement

बलिया से UP ATS ने पकड़े 5 नक्सली, बैंक डकैती में शामिल रही महिला नक्सली तारा देवी भी गिरफ्तार

Ballia News: यूपी एटीएस (UP ATS) ने बलिया जिले से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इसमें महिला नक्सली तारा देवी भी शामिल है. ये सभी गांव में छिपकर रह रहे थे और नक्सल गतिविधियों को बढ़ा रहे थे.

यूपी एटीएस ने पकड़े 5 नक्सली यूपी एटीएस ने पकड़े 5 नक्सली
संतोष शर्मा
  • बलिया ,
  • 17 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

यूपी एटीएस (UP ATS) ने बलिया जिले से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इसमें महिला नक्सली तारा देवी भी शामिल है. ये सभी सहतवार थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में छिपकर रह रहे थे और नक्सल गतिविधियों को बढ़ा रहे थे. नक्सलियों के पास से असलहे भी बरामद हुए हैं.

बीते शनिवार को पकड़ी गई तारा देवी उर्फ मंजू उर्फ मनीषा 2005 से नक्सली संगठन से जुड़ी हुई है. वह कई नक्सली घटनाओं में भी शामिल थी. बिहार के मधुबन बैंक डकैती कांड में भी तारा देवी अन्य नक्सली साथियों के साथ शामिल थी. वहीं, एटीएस के गिरफ्त में आया लल्लूराम 2002 में सीपीआई माओवादी संगठन से जुड़ा था. 

Advertisement
पूर्वांचल में नक्सली गतिविधियों को बढ़ाने की तैयारी थी

इसके अलावा पकड़ा गया सत्यप्रकाश किसानों का संगठन बनाकर नक्सली विचारधारा से लोगों को जोड़ रहा था. जबकि, राम मूरत का घर नक्सली संगठन के कई नेताओं के छुपाने का अड्डा रहा है. इसके अलावा राम मूरत वाराणसी के सुब्रमण्यम के संदेशवाहक के तौर पर भी काम करता था. सुब्रमण्यम पर भी नक्सली लोगों से जुड़े होने का आरोप है. 

इन सबके अलावा पकड़ा गया विनोद साहनी नक्सली संजय साहनी का भाई है, जिसे बिहार के भभुआ से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. विनोद भाई की जगह पर पूर्वांचल में Ad Hoc कमेटी को मजबूत करने के लिए मीटिंग कर रहा था. 

यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से नक्सल साहित्य, हस्त लिखित संदेश, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और असलहे बरामद हुए हैं. फिलहाल, उनकी जांच की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए एटीएस तैयारी में है. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement