Advertisement

UP एटीएस को बड़ी कामयाबी, घुसपैठ के आरोप में अलीगढ़ से दो बांग्लादेशी नागरिकों को किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश एटीएस ने अलीगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए बांग्लादेशी नागरिक सिराज और उसकी पत्नी हलीमा को गिरफ्तार किया है. सिराज बांग्लादेश के फरीदपुर जिले का निवासी है, जिसने दलालों की मदद से भारत में प्रवेश कर फर्जी दस्तावेज बनवाए. दोनों ने भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल कर कई देशों की यात्रा की.

बांग्लादेशी नागरिक सिराज और उसकी पत्नी. बांग्लादेशी नागरिक सिराज और उसकी पत्नी.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

उत्तर प्रदेश एटीएस ने अलीगढ़ से बड़ी कार्रवाई करते हुए बांग्लादेशी नागरिक सिराज और उसकी पत्नी हलीमा को गिरफ्तार किया है. सिराज बांग्लादेश के फरीदपुर जिले के भांगा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

जानकारी के मुताबिक, सिराज दलालों की मदद से बेनाफुल बॉर्डर पार कर भारत में दाखिल हुआ था. इसके बाद उसने भारतीय दस्तावेज और पासपोर्ट बनवाकर सऊदी अरब, बांग्लादेश और दुबई की यात्रा की. उसकी पत्नी हलीमा भी भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल कर कई बार बांग्लादेश गई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'स्कूलों में हो अवैध बांग्लादेशी छात्रों की पहचान, ना जारी हो जन्म प्रमाण', चुनाव से पहले दिल्ली में MCD ने छेड़ी मुहिम

वहीं, पूछताछ में सिराज ने बताया कि वह और उसकी पत्नी दलालों की मदद से बेनफूर बॉर्डर से सीमा पार कर भारत आए थे. इसके बाद अलीगढ़ में पहले से रह रहे बांग्लादेशी व्यक्ति पप्पू की मदद से खुद को पश्चिम बंगाल का निवासी बताकर वहां रहने लगा.

भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल कर बांग्लादेश की यात्रा

पप्पू की मदद से उनके फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए. इन दस्तावेजों के आधार पर सिराज और हलीमा के बैंक खाते खोले गए और भारतीय पासपोर्ट बनवाए गए. इसके साथ ही हलीमा और सिराज चार महीने पहले भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल कर बांग्लादेश की यात्रा कर चुके हैं.

सिराज और उसकी पत्नी हलीमा.

एटीएस ने सिराज और उसकी पत्नी के खिलाफ भादंसं की धारा 318 (4), 336 (3), 337,339, 340 (2) और विदेशी अधिनियम 14, 14 (ए) के तहत केस दर्ज किया है. साथ ही एटीएस ने दोनों आरोपियों के पास से 1 मोबाइल फोन, 2 भारतीय आधार कार्ड, 2 भारतीय वोटर कार्ड, 2 भारतीय पैन कार्ड, 2 एटीएम कार्ड, 2 भारतीय पासपोर्ट, 1 बांग्लादेशी पासपोर्ट कॉपी, 1 बांग्लादेशी जन्म प्रमाण पत्र और 1,250 रुपये बरामद किए हैं. यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश एटीएस की बड़ी उपलब्धि है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement