Advertisement

शांति समझौते के लिए आए लोगों में पुलिस के सामने ही मारपीट, औरैया तहसील का मामला

UP News: औरैया जिले में दो गुट तहसील में पुलिस के सामने ही भीड़ गए. जिसके बाद पुलिस को बीच- बचाव करना पड़ा. कुछ देर तक तो ये लोग पुलिस के काबू में भी नहीं आ रहे थे. दरअसल इन लोगों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और शांति समझौता के लिए इन्हें तहसील लाया गया था.

औरैया मे जमकर हुई मारपीट प्रतीकात्मक फोटो औरैया मे जमकर हुई मारपीट प्रतीकात्मक फोटो
सूर्य प्रकाश शर्मा
  • औरैया,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र के तड़ेया गांव के दो पक्षों में ऐसी मार-पीट हुई जिसे देख कर लोग भी दंग रह गए. दरअसल दोनों पक्ष को पुलिस शांति समझौते के लिए तहसील लेकर आई थी, लेकिन ये तहसील परिसर में ही आपस में भीड़ गए. दरअसल दोनों पक्षों के बीच दीवार को लेकर विवाद हुआ था.

Advertisement

पुलिस स्टेशन में ही भीड़ गए दो पक्ष

दो गुटों में ऐसी झड़प हुई कि उनके कपड़े फट गए. झगड़ा रोकने की लाख कोशिशों के बाद भी दोनों पक्ष मानने को तैयार नहीं थे. इसे रोकने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि जब पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया तब जा कर दोनों गुटों में हो रहा विवाद थमा. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: शादी में खाने पहुंचे छात्रों को टोका तो बारातियों से हुई मारपीट, LU स्टूडेंट्स पर बम से हमले का आरोप

पुलिस ने बताया पूरा मामला क्या है

औरैया जिले में हुई इस घटना पर पुलिस का बयान आया है, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक मारपीट का वीडियो तहसील परिसर बिधूना का वायरल हो रहा है. जो अछल्दा थाना का तड़ेया ग्राम का है, वहां 4 दिसंबर को दोपहर दो पक्षों में दीवार उठाने को लेकर कहासुनी और वाद विवाद हो गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: थप्पड़ बरसाए, पेट पर लात मारी, फिर जमीन पर पटका... मुरादाबाद में बीच रास्ते महिला सिपाही से मारपीट, वीडियो वायरल

इसकी सूचना मिलने पर थाना अछल्दा की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. जिसमें दोनों पक्ष जिसमें एक पक्ष विनीत कुमार और दूसरे पक्ष से दुर्वासा को हिरासत में लेकर उपजिला अधिकारी माननीय न्यायालय के में शांति भंग करने के आरोप में चालान किया गया. जब यह तहसील परिसर पहुंचे तो वहां पर इन दोनों के परिवारी जनों में जिसमें दुर्वासा के परिवार के लोग सुखवीर शिवाजी ने विनीत के साथ मारपीट की इस सूचना पर थाना बिधूना की पुलिस तत्काल तहसील परिसर में पहुंच कर इन दोनों हिरासत में ले लिया गया है हिरासत में लेने के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement