Advertisement

'चूहा मारने वाले पर नहीं होगी पशु क्रूरता अधिनियम में कार्रवाई,' बदायूं पुलिस का आया बयान

यूपी की बदायूं पुलिस ने बताया कि चूहे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा गया है. यहां चूहे के पोस्टमार्टम लिए जरूरी संसाधन नहीं थे. पीएम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करेंगे. ये पूरा मामला बदायूं के सदर कोतवाली क्षेत्र का है. दो दिन पहले यहां मनोज नाम के युवक ने चूहे को पकड़ने के बाद उसकी पूंछ में पत्थर का टुकड़ा बांध दिया था और नाले में फेंक दिया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
अंकुर चतुर्वेदी
  • बदायूं,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं में चूहे को निर्मम तरीके से मारने वाले शख्स पर मुश्किलों में फंसा है. दो दिन पहले ये मामला सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की. हालांकि, अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करेंगे. इसके साथ ये भी स्पष्ट किया है कि चूहा पशु की श्रेणी में नहीं आता है, इसलिए आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर नहीं होगी.

Advertisement

बदायूं पुलिस ने बताया कि चूहे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा गया है. यहां चूहे के पोस्टमार्टम लिए जरूरी संसाधन नहीं थे. पीएम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करेंगे. ये पूरा मामला बदायूं के सदर कोतवाली क्षेत्र का है. दो दिन पहले यहां मनोज नाम के युवक ने चूहे को पकड़ने के बाद उसकी पूंछ में पत्थर का टुकड़ा बांध दिया था और नाले में फेंक दिया था. पशु कार्यकर्ता विकेंद्र शर्मा ने देखा तो वे नाले में कूदे और चूहे को बाहर निकाला था. कुछ देर में चूहे की मौत हो गई थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, विकेंद्र शर्मा पीपल फॉर एनिमल के जिलाध्यक्ष हैं. उन्होंने सदर कोतवाली थाने में आरोपी मनोज के खिलाफ शिकायत दी थी.

पुलिस बोली- इस मामले में विधिक राय लेंगे

बदायूं के पुलिस उपाधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि चूहा पशु की श्रेणी में नहीं आता है इसलिए पशु क्रूरता अधिनियम लागू नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में विधिक राय भी ली जाएगी, उसके बाद ही वैधानिक कार्रवाई होगी.

Advertisement

ये है पूरा मामला

विकेंद्र शर्मा ने बताया कि वे 25 नवंबर की दोपहर बदायूं के गांधी ग्राउंड चौराहे के पास से गुजर रहे थे. यहां मनोज कुमार नाम का युवक चूहे की पूंछ में पत्थर बांधकर नाले में फेंकता हुआ दिखा. उन्होंने तत्काल नाले में कूदकर चूहे को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
 
विकेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने चूहे के शव को सील किया और बदायूं के पशु चिकित्सालय में भिजवाया. वहां स्टाफ ने संसाधनों के अभाव में पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया. वादी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने बरेली स्थित आईवीआरआई में चूहे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

बदायूं नगर के पुलिस उपाधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि चूहे को नाले में डुबोकर मारने का शिकायती पत्र आया था. पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार को थाने बुलाकर पूछताछ की. वादी विकेंद्र शर्मा की तहरीर पर चूहे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बदायूं पशु चिकित्सालय भेजा गया. लेकिन स्टाफ द्वारा मना करने के बाद वादी के प्रार्थना पत्र पर चूहे के शव को बरेली स्थित आईवीआरआई सेंटर भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement