Advertisement

UP: मुर्दे की चारपाई चोरी, पिता बोले- बेटी की आत्मा को अब कैसे शांति मिलेगी?

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक लड़की की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार करने के बाद रीति-रिवाज के अनुसार चारपाई को उल्टा कर गेट के पास टांग दिया गया था. इस चारपाई को चोर चोरी कर ले गए. अब मृतका के परिजन परेशान हैं और पुलिस चारपाई को ढूंढ रही है.

मृतका के परिजनों ने पुलिस से चारपाई खोजने की अपील की है मृतका के परिजनों ने पुलिस से चारपाई खोजने की अपील की है
दुष्यंत त्यागी
  • बागपत,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के जिले बागपत से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर किसी को यकीन नहीं हो रहा है. यहां एक मुर्दे की चारपाई को पुलिस ढूंढ रही है और उसके पसीने छूट रहे हैं. मुर्दे की चारपाई को चोर उठा ले गए हैं. पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि चारपाई चोरी होने के बाद अब उनकी मृतक बेटी की आत्मा को शांति कैसे मिलेगी?

Advertisement

यह अनोखा मामला शहर के छपरौली कस्बे की पट्टी जगमलान का है. यहां के निवासी सुदेश पुत्र अतर सिंह ने सात दिसंबर को थाना छपरौली में तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी बेटी टीना की मृत्यु हो गई थी, उसके बाद उसका अंतिम संस्कार करने के बाद रीति-रिवाज के अनुसार चारपाई को उल्टा कर गेट के पास टांग दिया गया था.

मृतका के परिजनों का कहना है कि 2 दिसंबर को किसी अज्ञात चोर ने घर के बाहर से ही चारपाई को चोरी कर लिया था. इस घटना को हुए करीब 12 दिन हो गए है और अभी तक नहीं मिला. पीड़ित की शिकायत के बाद 12 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित एक बार फिर थाने पहुंचा और कार्रवाई की मांग कर रहा है.

Advertisement

उसका कहना है कि सात दिसंबर को तहरीर दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, इसकी वजह से वह काफी परेशान है और उनका कहना है कि जब तक चारपाई नहीं मिलेगी तब तक तो शांति भी नहीं मिलेगी.

पीड़ित ने पुलिस से अनुरोध किया है कि उसकी चारपाई जल्द से जल्द खोजी जाए. इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष नितिन पांडेय ने बताया कि  प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है और अभी जांच चल रही है, जांच करके कार्यवाही की जायेगी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement