Advertisement

UP: 'यार मेरा तितलियां' पर टीचर का डांस वायरल, लोग बोले- छा गए अंकल

कुर्ता-पायजामा पहने अजय कुमार शर्मा ने पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के लोकप्रिय गाने 'यार मेरा तितलियां वरगा' पर डांस किया.पंजाबी गाने पर देसी अंदाज में डांस करने का यह वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. अभी तक लाखों लोगों के द्वारा यह वीडियो देखा जा चुका है. अजय कुमार बागपत जनपद के धनोरा सिल्वर नगर के रहने वाले हैं

'यार मेरा तितलियां वरगा' पर डांस करते अजय कुमार शर्मा 'यार मेरा तितलियां वरगा' पर डांस करते अजय कुमार शर्मा
दुष्यंत त्यागी
  • बागपत,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

इन दिनों सोशल मीडिया पर डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सबको अपना फैन बना लिया है. यह वीडियो है बागपत के रहने वाले 45 वर्षीय अजय कुमार शर्मा का, जो अपने भतीजे की शादी में डांस करते दिख रहे हैं. कुर्ता-पायजामा पहने अजय कुमार शर्मा ने पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के लोकप्रिय गाने 'यार मेरा तितलियां वरगा' पर डांस किया. 

Advertisement

पंजाबी गाने पर देसी अंदाज में डांस करने का यह वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. अभी तक लाखों लोगों के द्वारा यह वीडियो देखा जा चुका है. मास्टर अजय कुमार बागपत जनपद के धनोरा सिल्वर नगर के रहने वाले हैं, जो पेशे से अध्यापक हैं. अजय कुमार शर्मा के भतीजे की बारात कुछ दिन पहले शामली जनपद के गांव में गई थी.

यहां पर डीजे पर पंजाबी सॉन्ग 'यार मेरा तितलियां वरगा' के दौरान उन्होंने जमकर डांस किया, जिसका वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और वायरल कर दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. हर कोई अजय कुमार शर्मा की तारीख कर रहा है और उनके एक्सप्रेशन का कायल हो गया है.

आप भी देखिए वीडियो-

वीडियो वायरल होने पर मास्टर अजय कुमार शर्मा ने कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है, मैं एक शादी में गया था, वहां पर मित्रों के साथ नाचते हुए वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर डाल दी, मुझे वायरल होने की जानकारी लोगों के फोन आने से हुई है.' अजय कुमार शर्मा के इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement