Advertisement

'पुलिस हमें न्याय नहीं दे रही...', बहराइच फायरिंग में जान गंवाने वाले रामगोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा का आरोप

उत्तर प्रदेश के बहराइच के रेहुआ मंसूर गांव का रहने वाले रामगोपाल मिश्रा (22) की दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब उसकी पत्नी का एक वीडियो सामने आया है. रामगोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा ने वीडियो जारी कर पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

फायरिंग में रामगोपाल मिश्रा की जान चली गई थी फायरिंग में रामगोपाल मिश्रा की जान चली गई थी
आशीष श्रीवास्तव
  • बहराइच,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच के रेहुआ मंसूर गांव का रहने वाले रामगोपाल मिश्रा (22) की दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब उसकी पत्नी का एक वीडियो सामने आया है. रामगोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा ने वीडियो जारी कर पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रोली मिश्रा ने कहा कि पुलिस हमें न्याय नहीं दे रही है. उसने कहा कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़े जरूर हैं, लेकिन पैर में गोली मारी गई है. हमारे साथ इंसाफ नहीं हो रहा है. रामगोपाल मिश्रा की पत्नी ने कहा कि हमें न्याय चाहिए.

Advertisement

मालूम हो कि रविवार की शाम रामगोपाल मिश्रा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस में आगे-आगे चल रहा था. ये जुलूस जब महराजगंज बाजार में समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था तो नारेबाजी और डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते ये कहासुनी बवाल में बदल गई. आरोप है कि इस दौरान छतों से पत्थर फेंके जाने लगे, जिससे विसर्जन में भगदड़ मच गई. इस बीच गोलीबारी हुई उसमें रामगोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. रामगोपाल की मौत की खबर के बाद महराजगंज में बवाल और अधिक उग्र हो गया.

आरोपियों का एनकाउंटर
गुरुवार को यूपी के बहराइच हिंसा के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई, इसमें  2 आरोपियों के पैर में गोली लगी है, एक आरोपी का नाम सरफराज है, जबकि दूसरा आरोपी तालीम है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये एनकाउंटर गुरुवार को दोपहर सवा दो बजे बहराइच के नानपारा क्षेत्र में हुआ, जहां से नेपाल की सीमा सिर्फ 15 किलोमीटर दूर है. पुलिस का कहना है कि उसने रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोप में मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद, उसके बेटे मोहम्मद सरफराज़, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद तालीम और मोहम्मद अफज़ल को गिरफ्तार किया है. इस एनकाउंटर के बाद अब सियासी मुठभेड़ हो रही है. नेताओं ने एनकाउंटर को हिन्दू और मुसलमानों में बांट दिया है. वहीं, शुक्रवार को जुमे की नमाज होगी, इससे पहले इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

Advertisement

बता दें कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जिस बन्दूक से रामगोपाल मिश्रा की हत्या की, उसे उन्होंने नेपाल की सीमा के पास एक नहर के किनारे ज़मीन में दबा कर रखा हुआ है. पुलिस का कहना है कि वो इसी बन्दूक को बरामद करने इन आरोपियों के साथ इस इलाके में गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement