Advertisement

UP: वैलेंटाइन-डे पर होटलों में छापे, कमरे खुलवा कर पुलिस ने की चेकिंग

प्रेमी जोड़ों के मनसूबे पर पानी फेरने के लिए पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली. जगह-जगह सादे ड्रेस में भी महिला पुलिस कर्मी घूम रही है, ताकि वैलेंटाइन-डे के चहेते प्रेमी युगल को रंगे हाथ पकड़ा जा सके. 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर आज बस्ती पुलिस ने जनपद के होटलों पर छापा मारा.

पुलिस ने होटल पर छापा मारा पुलिस ने होटल पर छापा मारा
aajtak.in
  • बस्ती,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

उत्तर प्रदेश में वैलेंटाइन-डे पर हिंदूवादी संगठनों के साथ ही पुलिस ने भी अभियान शुरू कर दिया है. पार्कों-सार्वजनिक स्थलों और रेस्टोरेंटो में प्रेमी जोड़ों को देखते ही उनका विरोध हो रहा है और उनके खिलाफ पुलिसिया कार्यवाई भी की जा रही है. बस्ती जनपद में भी मौके की नजाकत को देखते हुए आज पुलिस अलर्ट मोड में नजर आ रही है.

Advertisement

प्रेमी जोड़ों के मनसूबे पर पानी फेरने के लिए पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली. जगह-जगह सादे ड्रेस में भी महिला पुलिस कर्मी घूम रही है, ताकि वेलेंटाइन-डे के चहेते प्रेमी युगल को रंगे हाथ पकड़ा जा सके. 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर आज बस्ती पुलिस ने जनपद के होटलों पर छापा मारा.

मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने शहर के होटलों पर सर्च ऑपरेशन किया. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने शहर के सत्येंद्र गेस्ट हाउस होटल में पहुंचकर एक-एक कमरे को खुलवाकर चेक किया. इतना ही नहीं होटल के कमरों में रह रहे लोगों का पहचान पत्र भी चेक किया. इसके बाद पुलिस ने होटल के रजिस्टर को बड़ी ही बारीकी से चेक किया.

होटल में चेकिंग के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया. हालांकि चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस को कोई प्रेमी जोड़ा नहीं मिला, लेकिन शहर में चल रहे कोतवाली पुलिस के इस सघन अभियान से होटल कारोबारियों में हड़कंप मच गया. वही न्याय मार्ग पर एक प्रेमी जोड़े के द्वारा रोड पर खड़े होकर आपस में गुफ्तगू करते देख लोग जमा हो गए.

Advertisement

प्रेमी-प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई, जिसके बाद लोगों ने प्रेमी को पीटने की कोशिश की, मगर प्रेमिका के मौके से रफूचक्कर हो जाने के बाद भीड़ भी मौके से गायब हो गई. 

पुलिस के अभियान पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश और कानून के अनुसार पुलिस कार्यवाही कर रही है, होटल में चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस नियमानुसार कार्यवाही कर रही है, किसी को बेवजह परेशान नहीं किया जा रहा है, इस बात की सख्त हिदायत पुलिस को दिया गया है.

(रिपोर्ट- संतोष सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement