Advertisement

UP के बस्ती में 17 दिन बाद कब्र से निकाला गया युवक का शव, जानिए क्या है मामला

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक चौंकाने वाला मामले सामने आया है. 18 वर्षीय युवक प्रदुम गुप्ता का शव उसकी मां के आरोपों पर 17 दिन बाद कब्र से निकाला गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • बस्ती,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक चौंकाने वाला मामले सामने आया है. 18 वर्षीय युवक प्रदुम गुप्ता का शव उसकी मां के आरोपों पर 17 दिन बाद कब्र से निकाला गया. प्रदुम की 19 दिसंबर 2024 को एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद 17 जनवरी को मौत हो गई थी. लेकिन उसकी मां मीना गुप्ता का दावा है कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि एक साजिशन हत्या थी. उनका आरोप है कि पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते उनके पट्टीदारों ने इस घातक घटना को अंजाम दिया.

Advertisement

JCB की सहायता से शव को कब्र से निकाला गया
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा. नगर क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि मीना गुप्ता की शिकायत पर मजिस्ट्रेट के आदेश अनुसार पुलिस ने JCB की सहायता से शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस कदम का उद्देश्य मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि करना है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना थी या हत्या.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अब बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, क्योंकि इससे ही इस विवादित मामले की गुत्थी सुलझ सकेगी. पुलिस ने जांच प्रक्रिया तेज कर दी है और सभी संबंधित पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. इस घटना ने स्थानीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है. यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इस हाई-प्रोफाइल मामले में न्याय कैसे मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement