Advertisement

यूपी के शाहजहांपुर में बड़ा हादसा, पुल से नीचे गिरे ट्रैक्टर-ट्रॉली, 8 बच्चों समेत 11 की मौत

मामला थाना तिलहर क्षेत्र का है. जहां रटा पुल से अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली नीचे गिर गए. इसमें बड़ी संख्या में लोग सवार थे. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल से गिरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल से गिरे
विनय पांडेय
  • ,
  • 15 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. जिसमें एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल से नीचे गिर गए. हादसे में आठ बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, मामला थाना तिलहर क्षेत्र का है. जहां रटा पुल से अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली नीचे गिर गए. इसमें बड़ी संख्या में लोग सवार थे. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहजहांपुर के तिलहर स्थित बिरसिंहपुर गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली के पुल से गर्रा नदी में गिर जाने से 2 महिलाओं, 1 पुरुष और 8 नाबालिगों सहित 11 लोगों की मौत हुई है. दुर्घटनास्थल से कुल 29 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. 

शाहजहांपुर की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्ति किया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख व गंभीर घायलों को 50-50 हज़ार की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश जारी किए हैं.

 

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यंत्री अखिलेश यादव ने भी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "शाहजहांपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुए दर्दनाक हादसे में लोगों की मृत्यु, अत्यंत दु:खद! दिवंगत आत्माओं को शांति दें भगवान. शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दे करे सरकार.

Advertisement

PM ने भी आर्थिक सहायता का ऐलान किया

घटना पर नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है. पीएमओ ने नरेंद्र मोदी का बयान ट्वीट करते हुए लिखा, "उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली के नदी में गिरने से हुई दुर्घटना अत्यंत आहत करने वाली है. इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. शाहजहांपुर में हुई इस त्रासदी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव में पूरी तत्परता से जुटा है। पीड़ितों की हरसंभव मदद की जा रही है"

राष्ट्रपति भवन में भी जताया दुख

राष्ट्रपति ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों के हताहत होने के समाचार से मुझे गहरा दुख हुआ है. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. 

जम्मू-कश्मीर में भी हुआ था हादसा

बता दें कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बैसाखी मेले के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ था. जिसमें नदी के ऊपर बना लोहे का पुल टूटने से 62 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. घटना चेनानी थाना क्षेत्र के बेनी संगम मंदिर की है. जहां बैसाखी मेले का आयोजन किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. यहां नदी पर एक पुराना लोहे का पुल था. जिस पर लोगों की भारी भीड़ थी. जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, पुल अचानक भर-भराकर गिर गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग नदी में गिर गए और घायल हो गए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement