Advertisement

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, लखनऊ से देवरिया तक 9 जिलों के SP बदले

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था एवं कार्मिक अमिताभ यश द्वारा जारी आदेश के मुताबिक बहराइच हिंसा के बाद डीआईजी देवीपाटन रेंज अमरेंद्र प्रसाद सिंह को हटाने के बाद एसपी वृंदा शुक्ला का तबादला महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ (1090) के पुलिस अधीक्षक पद पर हुआ है.

यूपी में 9 जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर. (Photo: X/@UPGovt) यूपी में 9 जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर. (Photo: X/@UPGovt)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 9 जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत कुल 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. बहराइच, सिद्धार्थनगर, जौनपुर, अंबेडकरनगर, कासगंज, अमेठी, बलिया, देवरिया और हाथरस के एसपी भी बदले गए हैं. उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था एवं कार्मिक अमिताभ यश द्वारा जारी आदेश के मुताबिक बहराइच हिंसा के बाद डीआईजी देवीपाटन रेंज अमरेंद्र प्रसाद सिंह को हटाने के बाद एसपी वृंदा शुक्ला का तबादला महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ (1090) के पुलिस अधीक्षक पद पर हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: फेक न्यूज से निपटने को यूपी पुलिस तैयार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनेंगे 'डिजिटल वॉरियर्स'

जौनपुर के एसपी अजय पाल शर्मा को प्रयागराज का प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है. इसी प्रकार अंबेडकर नगर के पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ को जौनपुर का पुलिस अधीक्षक, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर केशव कुमार को अंबेडकरनगर का पुलिस अधीक्षक, कासगंज की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक को अमेठी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. कानपुर नगर की डिप्टी पुलिस कमिश्नर अंकिता शर्मा को एसपी कासगंज, बलिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर को एसपी देवरिया, लखनऊ के डिप्टी पुलिस कमिश्नर ओमवीर सिंह व राम नयन सिंह को क्रमशः बलिया व बहराइच का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ 2025: यूपी रोडवेज की बसों में बजेगी रामधुन, परिवहन मंत्री का निर्देश

Advertisement

हाल में पीपीएस से आईपीएस बने चिरंजीव नाथ सिन्हा को हाथरस का एसपी बनाया गया है. वह बाराबंकी में एएसपी के पद पर तैनात थे. सिद्धार्थ नगर की पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का सेनानायक बनाकर भेजा गया है. देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को लखनऊ का पुलिस उपायुक्त,  व हाथरस के पुलिस अधीक्षक निपुन अग्रवाल को लखनऊ का पुलिस अयुक्त बनाया गया है. प्रतिनियुक्त से वापस लौटे अभिषेक महाजन की तैनाती सिद्धार्थ नगर के पुलिस अधीक्षक के पद पर की गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement