Advertisement

'मिशन 2024' को लेकर यूपी में बीजेपी का मंथन, CM योगी बोले- भारत दुनिया में पांचवीं ताकत बनकर उभरा है

लोकसभा चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश की सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य है. कारण, यहां से सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट आती हैं. वर्तमान में बीजेपी के पास यूपी की सबसे अधिक लोकसभा सीटें हैं. यही वजह है कि बीजेपी का सबसे अधिक फोकस यूपी पर है.

यूपी बीजेपी की बैठक में सीएम योगी भी पहुंचे (File Photo) यूपी बीजेपी की बैठक में सीएम योगी भी पहुंचे (File Photo)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. एक तरफ राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा के जरिए कांग्रेस में जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं विपक्षी पार्टियां तीसरे मोर्चे की कवायद में जुटी हैं. इस सबके बीच बीजेपी अपने 2024 मिशन को आगे बढ़ाने के लिए यूपी में मंथन कर रही है. इसको लेकर रविवार को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है. जिसमें प्रदेश बीजेपी के तमाम संगठन प्रभारी, अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष समेत 700 पदाधिकारी शामिल हुए हैं. इनके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्या और ब्रजेश पाठक भी पहुंचे हैं. 

Advertisement

बैठक को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हम सबके सामने गुजरात में बीजेपी की सरकार का 7वीं बार होना बताता है कि कैसा काम किया जाना चाहिए. मोदी जी के नेतृत्व में जिस ब्रिटन ने भारत पर 200 वर्ष तक शासन किया था, आज उसी ब्रिटेन को पछाड़कर भारत दुनिया में पांचवी ताकत बनकर उभरा है. मोदी है तो मुमकिन है का नारा आज वैश्विक नारा बन गया है. उत्तर प्रदेश के 4 शहरों में 11 आयोजन होने हैं. जी 20 सम्मेलन से भारत को अपनी ताकत दिखाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी पहली और एक मात्र ऐसी पार्टी है जो कहती है Nation First. विरासत का सम्मान करते हुए हम तमाम कार्यक्रमों को आगे लेकर बढ़ रहे हैं. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, काशी में काशी विश्नानाथ डोर, प्रयागराज में कुंभ का होना. ये विरासत का सम्मान है. भारत में दिमागी बुखार का वैक्सीन आने में 100 वर्ष लग गए, जिन लोगों ने 55 सालों तक देश पर राज किया, उनके एजेंडे में गरीब बच्चे नहीं थे. उनके एजेंडे में मजहब था गरीब और मासूम बच्चे नहीं थे.

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि इंसेफलाइटिस से होने वाली मौतों पर 95% तक काबू पा लिया गया है. कोरोना काल में भारत में मात्र 9 महीने में कोरोना की दो वैक्सीन बना ली. कोरोना कल में डबल इंजन की सरकार थी तो लोगों डबल डोज मिला और मुफ्त राशन दिया गया. राशन बिना किसी जाति मजहब के भेदभाव के 15 करोड़ लोगों को मिल रहा है. किसान को जाति मजहब में नहीं बांट सकते हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हो यह मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना, इन सभी योजनाओं का लाभ एक बड़े तबके को बिना किसी भेदभाव के दिया जा रहा. आज उत्तर प्रदेश में देश का बड़े से बड़ा निवेशक यहां आकर निवेश करना चाहता है. आज इस निवेश के चलते एक करोड़ 61लाख नौजवानों को रोजगार मिला.

जानकारी के मुताबिक कार्यसमिति की बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का रोड मैप की तैयारी की जा रही है. इस बैठक यूपी के सांसद और विधायक भी शामिल हैं. जो लोकसभा की हारी हुई सीटों से लेकर कमजोर बूथ को मजबूत करने पर विशेष मंथन कर रहे हैं. बैठक का आयोजन लखनऊ में गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया है. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी कर रहे हैं.

Advertisement

यूपी सबसे महत्वपूर्ण राज्य

लोकसभा चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश की सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य है. कारण, यहां से सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट आती हैं. इसलिए राजनीति में कहावत भी है कि यूपी से ही दिल्ली का सफर तय होता है. यानी कि जिसके बाद यूपी में सबसे अधिक सीटें हों, उसका रास्ता प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने के लिए खुद बन जाता है. वर्तमान में बीजेपी के पास यूपी की सबसे अधिक लोकसभा सीटें हैं. यही वजह है कि बीजेपी का सबसे अधिक फोकस यूपी पर है. पार्टी ने इस बार प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया है.

बीजेपी और सहयोगी पार्टी के पास 66 सीटें

बता दें कि सदस्य संख्या के लिहाज से सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी मिशन 2024 की तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. बीजेपी 2014 में अपने सहयोगियों के साथ यूपी में 73 तक सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल कर चुकी है. इस बार यूपी में मिशन 80 यानि सभी लोकसभा सीटों में जीत दर्ज़ करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सबसे बड़ी चुनौती है वो 14 सीटें जो अभी बीजेपी के पास नहीं हैं. इन्हीं में ग़ाज़ीपुर लोकसभा सीट भी है जिसमें माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी के भाई अफ़जाल बीएसपी के सांसद हैं. फिलहाल राज्य की 80 सीटों में से 64 सीटों पर बीजेपी और दो सीट पर उसके सहयोगी अपना दल (एस) का कब्जा है, जबकि 10 सीटें बसपा, तीन सीटें सपा और एक पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्व है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement