Advertisement

UP के बदायूं में टक्कर के बाद खाई में गिरी कार, सिलेंडर में विस्फोट से जिंदा जला ड्राइवर

उत्तर प्रदेश के बदायूं के कादर चौक थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन और एक कार के बीच टक्कर हो गई. जिससे कार खाई में गिर गई और विस्फोट हो गया और कार ड्राइवर जिंदा जल गया.

सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
aajtak.in
  • बदायूं,
  • 02 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं के कादर चौक थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन और एक कार के बीच टक्कर में एक व्यक्ति जिंदा जल गया और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे उझानी रोड पर ककोड़ा गांव के पास हुई, जब एक इको कार और पिकअप वाहन आमने-सामने टकरा गए. टक्कर के बाद कार सड़क किनारे खाई में गिर गई और उसमें आग लग गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद के वासणा में भीषण आग, 25 झोपड़ियां जलकर खाक, बड़ा हादसा टला

पुलिस ने बताया कि पुलिस और राहगीरों ने जलती हुई कार से चार यात्रियों को बचा लिया, लेकिन जैसे ही सब-इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह और कांस्टेबल सहदेव कुमार ने चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया, वैसे ही सीएनजी सिलेंडर फट गया, जिससे दोनों अधिकारी गंभीर रूप से झुलस गए.

अभी तक कार चालक नहीं हो पाई है पहचान

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाई, लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी. पुलिस ने बताया कि सीट और स्टीयरिंग व्हील के बीच फंसे चालक के जले हुए शव को बाद में निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि वाहन के रजिस्ट्रेशन विवरण के आधार पर मृतक चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घायल इंस्पेक्टर और कांस्टेबल समेत कार सवार चारों लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement