
कटेहरी सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंबेडकरनगर में तीन दिन दौरा कर चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश सरकार के एक से दो मंत्री हर दिन निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर रहते हैं. कटेहरी उपचुनाव भाजपा और सपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यही कारण है कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने एक ही मैदान में जनसभा को संबोधित किया था. हालांकि, दोनों पार्टियों के यह नेता अपने प्रत्याशियों का नामांकन कराने नहीं गए.
सपा ने दिखाई ताकत
कटेहरी से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी शोभावती वर्मा के नामांकन के दिन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बस्ती के सांसद राम प्रसाद चौधरी के साथ-साथ आजमगढ़ अयोध्या सुल्तानपुर समेत कई सपा नेताओं के साथ सभा को संबोधित कर शक्ति प्रदर्शन किया.
शिवपाल ने संबोधन में जिले के अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में धमकाते हुए कहा कि उपचुनाव में अगर कोई अधिकारी गड़बड़ी करने का प्रयास करता है या सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं का किसी प्रकार उत्पीड़न करता है तो एक डायरी में लाल स्याही से उस अधिकारी का नाम लिखकर रख लेना. साल 2027 में जब प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी तब उन अधिकारियों से हिसाब किताब किया जाएगा.
डिप्टी सीएम ने कटेहरी को लिया गोद
डिप्टी सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से कटेहरी को गोद लेने का ऐलान कर कहा कि कटेहरी क्षेत्र की विकास करने ज़िम्मेदारी हमारी है. धर्मराज निषाद प्रचंड बहुमत से जितवाइए. धर्मराज निषाद यहां आपकी सेवा करेंगे और लखनऊ में रहकर मैं कटेहरी को गोद लेता हूं और कटेहरी विधानसभा विकास के मॉडल के रूप में जानी जाएगी.
यूपी की इन नौ सीटों पर होंगे उपचुनाव
यूपी की नौ कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.