Advertisement

यूपी उपचुनाव: BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कटेहरी में की बैठक

कटेहरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं. प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचा कर बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद की जीत सुनिश्चित कराने के लिए कहा है.

भूपेंद्र चौधरी. (फाइल फोटो) भूपेंद्र चौधरी. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • अंडेबकरनगर,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

उत्तर प्रदेश की कटेहरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं. इन बैठकों में पांच मंडल में बांटे गए कटेहरी के संगठनों के सभी पदाधिकारी शामिल हुए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचा कर बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद की जीत सुनिश्चित कराने के लिए कहा है.

Advertisement

10 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी की कटेहरी में हुई जनसभा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी धर्मराज निषाद के समर्थन में घर-घर जाकर संपर्क तेज कर दिया है. पार्टी संगठन की इन्हीं  तैयारियों का जायजा लेने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सोमवार को पूरे कटेहरी क्षेत्र का का दौरा किया और कटेहरी क्षेत्र के दो मंडलों भीटी और खजूरी मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में प्रदेशाध्यक्ष ने संगठन के पदाधिकारियों से सरकार की लाभकारी योजनाओं के प्रति जनता को  जागरूक करने और भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जुट जाने का निर्देश दिया है. इन बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री संजय राय, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, आयुष मंत्री दया शंकर मिश्रा शामिल रहे है. वहीं, सपा ने इस सीट से लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को टिकट दिया है. 

Advertisement

20 नवंबर को होगी वोटिंग

आपको बता दें कि यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीट शामिल हैं. इन सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. पहले सभी नौ सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी थी.

इनपुट- केके पांडे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement