Advertisement

यूपी उपचुनावः मिल्कीपुर सीट से अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे को मिल सकता है टिकट, सपा में मंथन

समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद का टिकट अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा से फाइनल कर दिया है. आज पार्टी दफ्तर में सभी दावेदारों को एक मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया.

मिल्कीपुर सीट से सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे का नाम फाइनल कर दिया है (फाइल फोटो) मिल्कीपुर सीट से सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे का नाम फाइनल कर दिया है (फाइल फोटो)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 25 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, इसे लेकर सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. किस सीट से किस कैंडिडेट को उतारा जाए इस पर मंथन चल रहा है. इसी बीच ये जानकारी सामने आ रही है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उस प्रत्याशी का नाम फाइनल कर दिया है जो अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से पार्टी की ओर से चुनावी ताल ठोकेगा. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा से टिकट दिया जा सकता है. आज पार्टी दफ्तर में सभी दावेदारों को एक मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया. 

बैठक में पहुंचे पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रत्याशी चुनने की सहमति दी. इस मौके पर दावेदारों को भी बुलाया गया था. बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं से कहा गया कि वह एकजुट होकर पार्टी के उम्मीदवार को जिताएं. 

जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पूर्व सांसद मित्रसेन यादव के बेटे और पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव को भी बुलाया गया था. उन्हें भी चुनाव में मज़बूती से जुटने के लिए कहा गया है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर पार्टी द्वारा उपचुनाव को लेकर किसी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.

Advertisement

यूपी की इन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं 

कटेहरी (अंबेडकर नगर) 
- करहल (मैनपुरी)
- मिल्कीपुर (अयोध्या)
- मीरापुर (मुजफ्फरनगर) 
- गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर) 
- शीशमऊ (कानपुर नगर) 
- खैर (अलीगढ़) 
- फूलपुर (प्रयागराज) 
- कुंदरकी (मुरादाबाद). 

10 सीटों पर क्यों हो रहे हैं उपचुनाव?

इनमें से 9 सीटें लोकसभा चुनाव में विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थीं, जबकि शीशमऊ सीट पर सपा विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण उपचुनाव हो रहे हैं. हालांकि यूपी में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement