Advertisement

यूपी उपचुनाव: कटेहरी में शांतिपूर्ण हो वोटिंग, पैरामिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

कटेहरी विधान सभा क्षेत्र में भीटी, अहिरौली, महरुआ और इब्राहिमपुर चार थाना क्षेत्र आते हैं. इनमें 184 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ हैं, जिन पर फ्लैग मार्च कर अर्धसैनिक बलों ने स्थानीय लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया.

कटेहरी में पैरामिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च कटेहरी में पैरामिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च
के के पाण्डेय
  • अंबेडकर नगर,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावारण में कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मुद्रा में है. कटेहरी विधान सभा क्षेत्र में भीटी, अहिरौली, महरुआ और इब्राहिमपुर चार थाना क्षेत्र आते हैं. इन क्षेत्रों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. कटेहरी विधान सभा क्षेत्र में 184 संवेदनशील और 15 अतिसंवेदनशील बूथ हैं.  

Advertisement

कटेहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इब्राहिमपुर थाने के एसओ श्रीनिवास पांडेय ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ अपने इलाके के कई गावों और बाजारों में फ्लैगमार्च किया. पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में इल्तिफातगंज केदारनगर और भारीडीहा में फ्लैगमार्च किया. उन्होंने स्थानीय मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया के दौरान और मतदान के दिन किसी प्रकार गड़बड़ी करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया. साथ ही चुनाव के दौरान किसी प्रकार की हिंसा और अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाले अराजक तत्वों को कड़ा संदेश भी दिया कि अगर चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी करने की कोशिश भी की गई तो ऐसे अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.  

अहिरौली SO ने भी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च  

अहिरौली थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडेय ने भी कटेहरी बाजार, श्रवण क्षेत्र, अन्नावां, बैजपुर, यादव नगर, मिझौड़ा, परसरामपुर और चचिकपुर में भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों के साथ पैदल मार्च किया. इसके साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर जाकर लोगों को सुरक्षा और शांतिपूर्ण मतदान कराने का भरोसा दिया. इस दौरान अहिरौली थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के अराजकतत्वों को भी चेतावनी दी की कि चुनाव में अगर किसी ने भी अराजकता फैलाने की कोशिश की तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement