
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट से 1.5 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है. जबकि चार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट से 1.5 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी चार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पंकज, आशीष, मनीष और सचिन ने पीड़िता के रिश्तेदार मनोज दुबे के जरिए चार्टर्ड अकाउंटेंट आनंद दुबे से मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें: पुलिस अफसर बनकर ठगी करने वाले दो युवक गिरफ्तार, 386 नकली नोट बरामद
मनोज दुबे समेत इन पांचों ने भदोही में क्रशर मशीन और टोल बूथ चलाने के लिए आनंद दुबे से अपने खाते में 1.5 करोड़ रुपये जमा करवाए और कहा कि जल्द ही पैसे वापस कर दिए जाएंगे. ये पैसा आरोपियों के खाते में 17 सितंबर 2023 से 25 नवंबर 2023 के बीच ट्रांसफर किया गया. हालांकि, कुछ दिन बीत जाने के बाद जब आनंद दुबे ने उनसे पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने इनकार कर दिया और उन्हें धमकाया.
जिसके बाद सीए ने 9 जुलाई 2024 को ज्ञानपुर थाने में पांचों लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पांचों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. एसपी ने बताया कि मनीष को सोमवार को गोपीगंज थाने के अमवा फ्लाईओवर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि बाकी चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.