Advertisement

'...तब गंगा को देखकर मॉरीशस के PM रो पड़े थे', CM योगी ने धर्म संसद में सुनाया किस्सा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि 2017 के पहले कुंभ को नई ऊंचाई देने से किसने रोका था. उन्होंने मॉरिशस के प्रधानमंत्री के रो पड़ने का किस्सा सुनाते हुए भी विपक्ष को घेरा.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

तीर्थराज प्रयाग में महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है. महाकुंभ की शुरुआत में अब महज चंद रोज बचे हैं और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कड़ाके की सर्दी के बीच देश-दुनिया के अलग-अलग कोने से साधु-संतों का जमावड़ा प्रयागराज में जारी है. यूपी की सरकार और प्रयागराज प्रशासन इस आयोजन को भव्य-दिव्य स्वरूप देने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है. महाकुंभ के लिए जारी महा तैयारी के बीच प्रयागराज के मीडिया सेंटर में आयोजित आजतक की धर्म संसद में पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की महा तैयारियों को लेकर विस्तार से बात की.

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में देश-दुनिया से आने वाले संतों-श्रद्धालुओं की सेवा के अवसर को अपना सौभाग्य बताया. उन्होंने कहा कि एक वर्ष पहले अयोध्या में 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करके रामलला का विराजमान होना और 144 वर्षों बाद इस तरह के मुहूर्त में महाकुंभ का होना, ये ईश्वर की कृपा है. सीएम योगी ने मंत्रियों के जरिये निमंत्रण भेजे जाने को लेकर सवाल पर कहा कि पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों के साथ ही दक्षिण भारत के राज्यों से भी संतों का आगमन नहीं हो पाता था. महाकुंभ में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की तस्वीर देखने को मिलेगी. हर जगह से संतों और श्रद्धालुओं की मौजूदगी यहां होने जा रही है.

उन्होंने कहा कि दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आबादी अगले 45 दिनों में प्रयागराज की त्रिवेणी में डुबकी लगाएगी. सीएम योगी ने विपक्ष के वार पर पलटवार करते हुए कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि बीजेपी ने कुंभ के आयोजन से जोड़ा है. इस आस्था को नई ऊंचाई देने से किसने रोका था. 2017 के पहले यही आयोजन गंदगी का पर्याय बनता था और अव्यवस्था होती थी. 2013 के महाकुंभ में क्या स्थिति थी. उन्होंने कहा कि मॉरिशस के प्रधानमंत्री स्नान करने आए थे और अव्यवस्था गंदगी देख आंखों से आंसू बहाकर दुखी मन से कहा था कि क्या यही गंगा है.

Advertisement

सीएम योगी ने भारत-मॉरिशस संबंधों की चर्चा करते हुए कहा कि वहां के लोगों ने गंगा तालाब के जरिये गंगा की स्मृति संजोकर रखी है. उन्होंने मॉरिशस के प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि हमने उनसे संगम में डुबकी लगाने का आग्रह किया था. वह हमारा आग्रह स्वीकार कर प्रयागराज पहुंचे और 450 लोगों के साथ डुबकी भी लगाई. उन्होंने कहा कि हमारी बीजेपी की डबल इंजन सरकार इस आयोजन को भव्य-दिव्य तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारी कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement