Advertisement

आचार्य सत्येंद्र दास का हालचाल जानने, एसजीपीजीआई पहुंचे सीएम योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का एसजीपीजीआई पहुंचकर हालचाल जाना. दरअसल आचार्य सत्येंद्र दास को रविवार को स्ट्रोक आ गया था, जिसके बाद उनका इलाज एसजीपीजीआई में चल रहा है.

आचार्य सत्येंद्र दास (फाइल फोटो) आचार्य सत्येंद्र दास (फाइल फोटो)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम एसजीपीजीआई पहुंचकर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का हालचाल जाना. आचार्य सत्येंद्र दास को रविवार को स्ट्रोक आ गया था, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें पहले अयोध्या के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, फिर उन्हें चिकित्सकों ने एसजीपीजीआई रेफर कर दिया.

एसजीपीजीआई अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार वे मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं. फिलहाल उन्हें न्यूरोलॉजी आईसीयू में रखा गया है और डॉक्टरों की गहन निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

मंगलवार शाम को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं अस्पताल पहुंचे और आचार्य सत्येंद्र दास के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने डॉक्टरों से इलाज को लेकर चर्चा की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: 'अखिलेश और मल्लिकार्जुन खड़गे महाकुंभ में बड़ी घटना चाह रहे थे...', CM योगी का विपक्ष पर निशाना

चिकित्सकों के अनुसार आचार्य जी की हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है. उनकी उम्र और अन्य बीमारियों को देखते हुए डॉक्टर विशेष सावधानी बरत रहे हैं. मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. सीएम योगी इसके बाद लिवर ट्रांसप्लांट यूनिट में भर्ती गोरखपुर के पीपीगंज निवासी महेंद्र मिश्र से भी मुलाकात कर उनका हाल जाना. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement