Advertisement

यूपी में पुलिसकर्मी ने कर दी महिला की हत्या और बता दिया सुसाइड, ऐसे खुल गई पोल

यूपी के कानपुर में महिला की हत्या के मामले में एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल आरोपी कांस्टेबल एक दिन महिला के घर झगड़ा सुलझाने के लिए पहुंचा था जिसके बाद दोनों के बीच घनिष्ठता बढ़ गई थी. इसी दौरान मिलने आए आरोपी कांस्टेबल ने किसी बात पर विवाद होने पर महिला की हत्या कर दी थी. उसने हत्या को आत्महत्या देने की कोशिश की लेकिन उसकी चालाकी पकड़ी गई.

aajtak.in
  • कानपुर,
  • 30 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

यूपी के कानपुर में महिला की हत्या के आरोप में एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल आवास विकास कॉलोनी में एक 32 साल की महिला लाश मिली थी जिसकी पुलिस जांच कर रही थी. 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपी कांस्टेबल ने उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक शनिवार को दिव्या अग्रहरि का शव उनके घर में दरवाजे की कुंडी से लटका हुआ पाया गया था.

Advertisement

कुंडी से लटका मिला था शव

शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा था लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो खुलासा हुआ कि दिव्या की हत्या की गई थी. पुलिस के अनुसार, दिव्या और उनके पति आलोक अग्रहरि के बीच अक्सर झगड़े होते थे. सितंबर महीने में लड़ाई की सूचना मिलने पर डायल 112 पर तैनात कांस्टेबल रवि कुमार उनके घर गया था, इसके बाद रवि का दिव्या से संपर्क बढ़ गया.

शनिवार को रवि दिव्या के घर पहुंचा और दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, जो बढ़कर हिंसक हो गई. पुलिस ने बताया कि बहस के दौरान रवि ने दिव्या का गला दबाकर उनकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने दिव्या के दुपट्टे से उसके शव को दरवाजे की कुंडी से लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे.

Advertisement

हत्या के बाद रवि ने दिव्या का मोबाइल तोड़ दिया और मौके से फरार हो गया. दिव्या के पति आलोक ने कांस्टेबल पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कांस्टेबल रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच जारी है और जल्द ही मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement