Advertisement

'चंद्रशेखर को सुरक्षा देगी यूपी सरकार', हमले के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान

डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद हमारे मित्र हैं. उन पर हुए हमले की जांच की जा रही है. चंद्रशेखर को जल्द ही सुरक्षा प्रदान की जाएगी. बता दें कि इस मामले में यूपी और हरियाणा पुलिस ने मिलकर चार आरोपियों को अंबाला से गिरफ्तार किया है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और चंद्रशेखर आजाद (फाइल फोटो) डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और चंद्रशेखर आजाद (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हाल ही में जानलेवा हमला हुआ था. उन पर फायरिंग करने वाले चार बदमाशों को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार चंद्रशेखर को सुरक्षा देगी. 

डिप्टी सीएम पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चंद्रशेखर हमारे मित्र हैं. उन पर हुए हमले की जांच की जा रही है और दोषियों को पकड़ा जाएगा. चंद्रशेखर को जल्द ही सुरक्षा प्रदान की जाएगी. एक कार्यक्रम में शामिल होने आए डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार हर हालात में अपराधी की पहचान करने और उसे दंडित करने के लिए प्रतिबद्ध है. 

Advertisement

आज़ाद पर हमले में कथित संलिप्तता के लिए शनिवार को हरियाणा के अंबाला जिले से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस उपाधीक्षक अमन कुमार ने कहा कि उन्हें हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभियान में पकड़ा गया. 

अस्पताल के बाद पहुंचे भरतपुर 

आज़ाद को बुधवार शाम देवबंद में कार सवार हमलावरों ने गोली मार दी थी. उनकी कमर में गोली लगने के बाद वह घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें सहारनपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अस्पताल से छुट्टी के बाद वह शनिवार को राजस्थान के भरतपुर गए हुए थे.  

हमले के विरोध में था भरतपुर में सम्मेलन 

भरतपुर में यह सम्मेलन उन पर हुए हमले के विरोध में कराया गया था. इसमें चंद्रशेखर ने कहा कि हम विचारधारा की लड़ाई लड़ते हैं. इसलिए हम पर हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने समाज के लिए कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं. अब समय आ गया है. चुनाव होने वाले हैं और कुछ दिन बाद जयपुर में हमारी एक विशाल जनसभा होगी. चुनाव में हम सभी को मिलकर नेताओं को सबक सिखाना है. आप लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement