Advertisement

UP में दिन और रात का आएगा अलग-अलग बिजली बिल रेट, सरकार का ये है प्लान

उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें महंगी हो सकती है. क्योंकि पूरे प्रदेश में टाइम ऑफ डे (टीओडी) टैरिफ नियम लागू किया जा रहा है. इस नियम के लागू होने से घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 10 से 20 फीसदी तक की वृद्धि हो सकती है.

 यूपी में अब दिन और रात का आएगा अलग-अलग बिल यूपी में अब दिन और रात का आएगा अलग-अलग बिल
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें महंगी हो सकती हैं. क्योंकि पूरे प्रदेश में एक नई व्यवस्था लागू की जा रही है. जिसके तहत दिन और रात की बिजली की दरें अलग-अलग होंगी. इसे टाइम ऑफ डे (टीओडी) टैरिफ कहा जाता है. ऐसे में घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 10 से 20 फीसदी तक की वृद्धि हो सकती है.

जानकारी के मुताबिक यह व्यवस्था पहले से ही भारी और लघु उद्योगों पर लागू है, लेकिन अब इसे एक अप्रैल 2025 से सभी उपभोक्ताओं पर लागू किया जाएगा. अगर ऐसा किया जाता है कि हर व्यक्ति को 10 से 20 प्रतिशत ज्यादा बिजली बिल की कीमत चुकानी पड़ेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: कुंभनगरी में उत्तर प्रदेश का पहला डबल डेकर बस रेस्टोरेंट शुरू, मिलेगा सात्विक भोजन

नियम को लेकर लड़ेंगे कानूनी लड़ाई: उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष

उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि इस व्यवस्था को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा और इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी.

ऊर्जा विभाग का तर्क है कि यह व्यवस्था उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद होगी, क्योंकि इससे वे बिजली की पीक ऑर्वस में इलेक्ट्रिक चीजें कम चलाकर बिजली खर्च बचा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: बस्ती: बिजली बिल ठीक कराने आई महिला का यौन शोषण, जेई की करतूत कैमरे में कैद, केस दर्ज

इधर, इसकी खबर लगते ही उपभोक्ताओं की भी चिंता बढ़ गई है. नाम गुप्त रखने की शर्त पर एक उपभोक्ता ने बताया कि यह नियम पूरी तरह से निराधार है. इससे सरकार को फायदा होगा. जबकि उपभोक्ताओं के ऊपर महंगाई का बोझ बढ़ेगा और उन्हें ज्यादा बिल चुकानी पड़ेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement