Advertisement

फतेहपुर में मालगाड़ियों की टक्कर, सेना और रेलवे की टीमें राहत बचाव में जुटीं

यूपी के फतेहपुर में मालगाड़ी के टक्कर के बाद प्रारंभिक जांच में ये पता चला है कि ये दुर्घटना रेलवे सिग्नल की चूक के कारण हुई. दरअसल हादसे के समय एक मालगाड़ी पहले से ही ट्रैक पर खड़ी थी, जबकि दूसरी मालगाड़ी उसी ट्रैक पर आ गई और जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से एक इंजन और गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया.

फतेहपुर दो मालगाड़ियों में हुई टक्कर फतेहपुर दो मालगाड़ियों में हुई टक्कर
शिवानी शर्मा
  • फतेहपुर,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

यूपी के फतेहपुर में मंगलवार 4 फरवरी की सुबह एक रेल दुर्घटना हो गई, यहां ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से दूसरी मालगाड़ी टकरा गई. इस वजह से एक मालगाड़ी का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पटरी से उतर गया. यह घटना सुबह 9 बजे के करीब हुई, जिससे रेलवे का परिचालन उस ट्रैक पर प्रभावित हो गया.

घटना की जानकारी देते हुए प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि भारतीय सेना मौके पर पहुंचकर सहायता में जुट गई है और हर संभव सहायता कर रही है. सेना की इंजीनियरिंग टीम ने तेजी से राहत कार्य शुरू करते हुए ट्रैक से गार्ड वैगन को सफलतापूर्वक हटा दिया है. वहीं, हाई-ड्यूटी पोकलेन्स की मदद से लोकोमोटिव को हटाने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement

रेलवे सिग्नल में चूक की वजह से ये घटना हुई
मालगाड़ी के टक्कर के बाद प्रारंभिक जांच में ये पता चला है कि ये दुर्घटना रेलवे सिग्नल की चूक के कारण हुई. दरअसल हादसे के समय एक मालगाड़ी पहले से ही ट्रैक पर खड़ी थी, जबकि दूसरी मालगाड़ी उसी ट्रैक पर आ गई और जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से एक इंजन और गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया. रेलवे प्रशासन भी इंजन को हटाने के लिए वर्टिकल लिफ्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है. वहीं सेना के डोजर मलबे को हटाने और ट्रैक को साफ करने के काम में लगे हुए हैं.

ट्रैक पर परिचालन बहाल करने के लिए प्रयास जारी
हादसे के कारण औद्योगिक रेलवे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है. रेलवे और सेना की टीम मिलकर जल्द से जल्द ट्रैक को साफ करने और परिचालन बहाल करने की कोशिश कर रही हैं. प्रशासन का कहना है कि सभी आवश्यक मशीनरी और उपकरणों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और तेजी से राहत का काम किया जा रहा है.

Advertisement

मालगाड़ी की टक्कर के बाद रेलवे सुरक्षा मानकों पर एक बार फिर प्रश्न उठ रहा है. इस पर अधिकारियों का कहना है कि घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement