Advertisement

UP: सपा विधायक इरफान सोलंकी पर FIR, फर्जी आधार कार्ड से दिल्ली से मुंबई हवाई यात्रा की

सपा विधायक इरफान सोलंकी दो आपराधिक मामलों में वांछित हैं. वे गिरफ्तारी से बचने के लिए इस जाली पहचान पत्र का इस्तेमाल कर दिल्ली से मुंबई आए थे. आधार कार्ड में उनकी तस्वीर थी, लेकिन नाम अशरफ अली लिखा हुआ था. पुलिस ने फर्जी आईडी कार्ड बनाने में इस्तेमाल किए गए कंप्यूटर और प्रिंटर जब्त किए हैं.

सपा विधायक इरफान सोलंकी. सपा विधायक इरफान सोलंकी.
सिमर चावला
  • कानपुर,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी एक बार फिर विवादों में हैं. सोलंकी पर हवाई यात्रा के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करने का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने सपा विधायक सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ एफआईआर कर ली है. इसके अलावा, दो अन्य को विधायक की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड बनाने में सपा नेत्री नूरी शौकत, अख्तर मंसूरी, अनवर मंसूरी और अली को गिरफ्तार कर लिया है. तीन अन्य अशरफ अली, अनवर मंसूरी और अख्तर मंसूरी हैं. इन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इशरत अली और अम्मार इलाही नाम के दो और लोगों को गिरफ्तार किया जाना बाकी है.

अशरफ अली बनकर मुंबई पहुंचे इरफान

विधायक दो आपराधिक मामलों में वांछित हैं. वे गिरफ्तारी से बचने के लिए इस जाली पहचान पत्र का इस्तेमाल कर दिल्ली से मुंबई आए थे. आधार कार्ड में उनकी तस्वीर थी, लेकिन नाम अशरफ अली लिखा हुआ था. पुलिस ने फर्जी आईडी कार्ड बनाने में इस्तेमाल किए गए कंप्यूटर और प्रिंटर जब्त किए हैं.

सीट संख्या 31 पर बैठे नजर आए सोलंकी

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मुंबई और दिल्ली के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि सोलंकी ने 11 नवंबर को जाली पहचान के आधार पर दोनों जगहों के बीच उड़ान भरी थी. तिवारी ने आगे बताया कि हमने दिल्ली और मुंबई हवाईअड्डों से सीसीटीवी फुटेज हासिल किए हैं, जिसमें विधायक सोलंकी नजर आ रहे हैं. उन्हें सीट संख्या 31 पर बैठे हुए भी देखा जा सकता है.

इरफान समेत छह लोगों पर एफआईआर

इस मामले में छह लोगों पर धारा 120B (आपराधिक साजिश), 212 (अपराधी को शरण देना), 419 (व्यक्तित्व द्वारा धोखा), 420 (धोखाधड़ी), 467 (मूल्यवान सुरक्षा की जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज को वास्तविक के रूप में उपयोग करना) के तहत केस दर्ज किया गया है.

हवाई अड्डे की सुरक्षा से समझौता का आरोप
तिवारी ने बताया कि पुलिस विभाग ने सोलंकी की संपत्ति जब्त करने की अनुमति के लिए अदालत जाने का फैसला किया है. पुलिस का कहना है कि सोलंकी ने हवाईअड्डे की सुरक्षा से समझौता किया है. इस मामले में वह फरार चल रहे हैं. सोलंकी जाजमऊ थाना क्षेत्र में एक प्लॉट में आगजनी के मामले में भी वांछित हैं.

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए एक शहर से दूसरे शहर मे भागने के लिए फर्जी आईडी का उपयोग  किया है. इसके अलावा विधायक जिन होटलों में ठहरे, वहां भी इसी फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग किया. इसी आधार पर पुलिस ने विधायक व उनके भाई को आरोपित बनाया है. 10 नवंबर को इरफान सोलंकी ने नकली डॉक्यूमेंट बनवाया. 11 नवंबर को अशरफ अली के नाम से दिल्ली से मुंबई एयरपोर्ट की यात्रा की. पुलिस ने इरफान सोलंकी की मदद करने के लिए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें से एक सपा नेत्री नूरी शौकत भी हैं.

Advertisement

मंगलवार को विधायक इरफान सोलंकी की चचेरी बहन सपा नेत्री उजमा सोलंकी से भी पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस को शक है कि इन लोगों ने विधायक और उसके भाई को भागने में पूरी मदद की है. पुलिस ने विधायक की गिरफ्तारी के लिए एनबीडब्ल्यू भी ले रखा है. 25 नवंबर को इरफान के वकील तरफ से अग्रिम जमानत के लिए बेल एप्लीकेशन लगाई गई थी, जिसमें कोर्ट ने 1 दिसंबर को अगली डेट दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement