Advertisement

UP: लड़की के परिजनों ने कोर्ट परिसर में कर दी प्रेमी के पिता की धुनाई, Video हुआ वायरल

मुजफ्फरनगर जनपद के कोर्ट परिसर में शुक्रवार को हंगामा हो गया. फरार प्रेमिका के परिजनों ने लड़के के पिता की सरेआम पिटाई कर दी. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, लड़का और लड़की दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है. इससे प्रेमी के परिजनों को आपत्ति नहीं है.

कोर्ट परिसर में हंगामा कोर्ट परिसर में हंगामा
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के कोर्ट परिसर में प्रेमिका के परिजनों ने लड़के के पिता को सरेआम पीट दिया. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह समझाकर मामला शांत कराया. मगर, इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पिटाई का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया वायरल कर दिया. मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, वहलना गांव का रहने वाला विक्रांत और नई मंडी कोतवाली की रहने वाली तनु दोनों प्रेम प्रसंग में घर से भाग गए हैं. इस बात से नाराज प्रेमिका के परिजनों ने लड़के के पिता राम सिंह को कोर्ट परिसर में पिटाई कर दी. इसके बाद कोर्ट परिसर में हंगामा हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले गई.

Advertisement

यहां देखें वीडियो...

रहना चाहते हैं रिलेशनशिप में

मामले में प्रेमी विक्रांत के वकील मांगेराम कश्यप ने बताया कि लड़का-लड़की दोनों बालिग हैं. लड़की की उम्र तकरीबन 20 साल है. दोनों आपस में शादी करना चाहते थे और एक साथ रहना चाहते थे. लड़की वालों ने लड़के के साथ पहले मारपीट की थी. उसका गला काट दिया था.

लड़की और लड़का गुरुवार को एसएसपी के पास गए थे. दोनों ने कहा कि हम दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं. दोनों शादी करना चाहते हैं. इस पर एसएसपी साहब ने कहा कि पहले कोर्ट से शादी करो. फिर तुम्हें सुरक्षा दूंगा.

इसके बाद कल ही दोनों ने आर्य समाज में शादी कर ली. इसके बाद दोनों कहीं चले गए हैं. वहीं, आज लड़के का पिता कोर्ट आया था. इस दौरान लड़की वालों ने उसके साथ मारपीट कर दी. दोनों पक्ष अनुसूचित जाति के हैं.

Advertisement

शादी से लड़के के पिता को नहीं कोई दिक्कत 

वहीं, विक्रांत के पिता राम सिंह का कहना है कि विक्रांत ने नहीं, लड़की तनु ने कोर्ट मैरिज की है. आज कोर्ट किसी काम से आया था. इस दौरान लड़की के पिता हरिओम ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई की है. मेरी कोई गलती नहीं है. अगर मेरे लड़के ने उस लड़की से शादी की है, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. दोनों बालिग हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement