Advertisement

UP Weather: उत्तर प्रदेश में सबसे ज़्यादा गर्मी, प्रयागराज में 47 डिग्री से ऊपर पारा! अगले 3 दिन लू का रेड अलर्ट जारी

IMD Weather Forecast: मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश को अभी गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. आज यानी 11 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही राज्य में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

UP Weather UP Weather
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

उत्तर भारत भीषण गर्मी से जूझ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने अपनी ताजा भविष्यवाणी में उत्तर भारत के लिए फिर से हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि तापमान एक बार फिर 47 डिग्री को छू सकता है. यहां भी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिक सोमा सेन ने भी कहा है कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज़्यादा गर्मी रहेगी.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के ये इलाके सबसे गर्म

उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में सात स्थानों पर सोमवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा तक पहुंच गया है.जिसमें प्रयागराज 46.3 डिग्री सेल्सियस के साथ देश का सबसे गर्म स्थान रहा. इसके बाद प्रदेश के वाराणसी शहर में तापमान 45.3 दर्ज किया गया. कानपुर और हमीरपुर में भी तापमान 45 के पार रहा.

UP weather update

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश को अभी गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. आज यानी 11 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही राज्य में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू से लेकर तीव्र ली जारी रहने की संभावना है. आज के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

प्रयागराज में मौसम विभाग का रेड अलर्ट

UP weather update

3 दिन के लिए रेड अलर्ट जारी

इसके बाद स्थिति और भी बदतर होगी. 12 जून से 14 जून के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इन दिनों पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. राज्य के कुछ स्थानों पर भीषण लू की चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी के मुताबिक, अगले 3 दिन के दौरान अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. इसके बाद कोई खास परिवर्तन होने की संभावना है. वहीं, 5 दिन न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने के आसार नहीं हैं.

यूपी को कब भिगोएगी मॉनसूनी बारिश?

मॉनसून की बात करें तो इसकी रफ्तार को देखते हुए ये अनुमान है कि अगले 5 से 6 दिनों में उत्तर भारत में मॉनसून दस्तक दे सकता है. हालांकि, यूपी में मॉनसून की बारिश 25 जून के बाद ही नसीब हो पाएगी. बता दें कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून देश के पश्चिमी हिस्से में भी तय वक्त से पहले पहुंच चुका है. गुजरात के कई हिस्सों में प्री मॉनसून बारिश देखने को मिल रही है. वहीं, महाराष्ट्र में मॉनसून के बादल खूब बरस रहे हैं. मुंबई में दो दिन पहले पहुंचे मॉनसून आने के बाद भीषण गर्मी से परेशान महाराष्ट्र और मुंबई के लोगों ने राहत की सांस की ली है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement