Advertisement

UP: बस्ती के राकेश राना रातो रात बने करोड़पति, डेढ़ साल से आजमा रहे थे किस्मत

उत्तर प्रदेश के बस्ती के राकेश राना पिछले डेढ़ साल से एक ऑनलाइन गेम से पैसे कमाने की कोशिश में लगा था. इस बार इस कोशिश ने उसे रातो रात करोड़पति बना दिया है.

राकेश राना राकेश राना
संतोष सिंह
  • बस्ती,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

एक छोटे से गांव के लड़के ने होटल में काम करते हुए ऐसा छक्का मारा कि एक झटके में वो करोड़पति बन गया. उत्तर प्रदेश के बस्ती के राकेश राना पिछले डेढ़ साल से एक ऑनलाइन गेम से पैसे कमाने की कोशिश में लगा था कि कब उसे जीत मिलेगी और वह एक अच्छी रकम जीत पाएगा. इस चक्कर में वह लाखों रुपए हार भी गया मगर उसकी जिद ने उसे रुकने नहीं दिया और आखिरकार एक करोड़ रुपए जीतकर राकेश ने अपने सपने को साकार करते हुए इतिहास रच दिया.

Advertisement

बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसपुरा गांव निवासी राकेश राना एक करोड़ रूपये जीत कर रातो-रात करोड पति बन गए है. करोड़ पति बनने के लिए राकेश 1 लाख 95 हजार रुपया हार भी चुके हैं. कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसपुरा गांव निवासी राकेश राना ने बताया कि कई लोगों की तरह उसने भी ऑनलाइन गेम में पैसा लगाया था जिसके तहत उसने ये गेम जीत लिया और तुरंत ही उसके खाते मे 1 करोड़ रूपया आ भी गया.

राकेश ने बताया कि सरकारी कर कटने के बाद उसे कुल 70 लाख रूपया मिल गया है. ये खेल वह लगभग तीन सालों से खेल रहा था जिसमे वह करीब 1 लाख 95 हजार रुपया हार भी चुका है. राकेश ने बताया कि 70 लाख रूपये से अब वह अपने सपने को पूरा करेगा.

Advertisement

एक करोड़ जितने वाला राकेश एक प्राइवेट होटल मे लगभग 14 सालों से मैनेजर के रूप मे काम करता था. वह ये ऑनलाइन गेम अक्सर खेला करता था और कई बार वह एक या 2 हजार रूपये जीत चुका है लेकिन आज जैसे ही उसके मोबाइल पर 1 करोड़ रूपये का मैसेज आया तो तुरन्त वह खुशी से झूम उठा. उसने बताया कि इस जीत का सारा श्रेय होटल के डारेक्टर अजय चौधरी और तबरेज आलम को जाता है जिन्होंने उसे इस खेल को खेलने और ट्रिक समझने में काफी मदद की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement