Advertisement

यूपी: फिरोजाबाद में मस्जिदों से हटाए गए लाउडस्पीकर, पुलिस बोली- नियमों का हो रहा था उल्लंघन

पुलिस ने बताया कि आज (शनिवार) भी थाना दक्षिण क्षेत्र की मस्जिदों से तेज आवाज में लाउडस्पीकर बज रहे हैं, या तो लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं या उनकी आवाज कम कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मस्जिदों से तेज आवाज के बारे में कई शिकायतें मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई.

फिरोजाबाद में लाउडस्पीकरों पर पुलिस ने एक्शन लिया फिरोजाबाद में लाउडस्पीकरों पर पुलिस ने एक्शन लिया
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद,
  • 29 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शनिवार को पुलिस ने कई मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिए. फिरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मस्जिदों से तेज आवाज के बारे में कई शिकायतें मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई. शिकायतों के बाद पुलिस ने कुछ जगहों पर लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दी, जबकि कई मस्जिदों से नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर उन्हें हटा दिया गया. 

Advertisement

एसपी प्रसाद ने कहा, "हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन नियमों का पालन करना अनिवार्य है. सार्वजनिक स्थानों पर तेज आवाज से दूसरों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. हमने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया है."

उन्होंने कहा, "आज हमने कई मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजते हुए देखे. परिणामस्वरूप, हमने उन जगहों से लाउडस्पीकर हटा दिए, जहां नियमों का उल्लंघन हो रहा था और कुछ मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दी. पुलिस ने सभी धार्मिक स्थलों और संस्थानों को ध्वनि प्रदूषण नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं. 

उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी उल्लंघन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शिकायतों और सूचनाओं के आधार पर मस्जिद के कर्मचारियों को तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर हटाने की जिम्मेदारी दी गई है. पुलिस ने बताया कि आज (शनिवार) भी थाना दक्षिण क्षेत्र की मस्जिदों से तेज आवाज में लाउडस्पीकर बज रहे हैं, या तो लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं या उनकी आवाज कम कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement