Advertisement

लखनऊ: रिटायर्ड बैंक मैनेजर को पीटकर कुत्ते से कटवाया, बचाने आई बेटी को दिया धक्का 

लखनऊ में एक शख्स पर जरा सी बात पर ऐसा चिढ़ा कि सामने वाले पर अपने कुत्ते और कुछ आवारा कुत्तों से हमला करवा दिया. यहां उन्हें बचाने आए उनके पड़ोसी को भी कुत्तों ने काट लिया.

सांकेतिक तस्वीर (AI Images) सांकेतिक तस्वीर (AI Images)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 13 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के वृन्दावन योजना इलाके से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स पर जरा सी बात पर ऐसा चिढ़ा कि सामने वाले पर अपने कुत्ते और कुछ आवारा कुत्तों से हमला करवा दिया. यहां उन्हें बचाने आए उनके पड़ोसी को भी कुत्तों ने काट लिया.

दरअसल, पीड़ित केसी श्रीवास्तव अपनी पत्नी और बेटी के साथ खाना खाने के बाद अपार्टमेंट वियानहाइट्स में टहल रहे थे. आरोप है कि इस दौरान  अपार्टमेंट में ही रहने वाले अभिषेक गुप्ता अपनी पत्नी और अपने पालतू कुत्ते सहित कुछ स्ट्रीट डॉग के साथ गेट पर खड़े थे. तभी उनमें से एक कुत्ते ने केसी श्रीवास्तव पर अटैक किया.  जब श्रीवास्तव ने इसकी शिकायत कुत्ते के मालिक अभिषेक गुप्ता से की तो वह भड़क गया. वह डंडे से कुत्ते के बजाय पीड़ित को ही मारने लगा.

Advertisement

बचाने के लिए आगे आई श्रीवास्तव की बेटी को भी उसने धक्का दे दिया जिससे उसके हाथ में चोट लग गई. तभी कुत्ते आक्रामक हो गए जिनसे बचने के लिए पीड़ित ने अपने पड़ोसी प्रफुल्ल मिश्रा सहित अन्य लोगों को बुलाया. लेकिन आरोपी ने अपने पालतू कुत्ते सहित अन्य स्ट्रीट कुत्तों को पीड़ित की तरफ काटने के लिए छोड़ दिया. ऐसे में  पालतू कुत्ते ने पीड़ित और पड़ोसी प्रफुल्ल मिश्रा को कई जगह से काट लिया.

पीड़ितों ने किसी तरीके सेृ 112 डायल कर पुलिस को बुलाया. आरोप है कि सोसाइटी में इससे पहले भी कुत्तों ने कई लोगों को दौड़ाया है. पीड़ित को कई जगह से कुत्ते ने काट लिया है. आरोपी यह भी है कि आरोपी अभिषेक गुप्ता शराब पीकर कुत्तों को टहलाते हैं. लखनऊ के पीजीआई थाना में पीड़ित की तरफ से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि पीड़ित केसी श्रीवास्तव एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement