Advertisement

UP में महिला सिपाही पर तेजाब फेंकने की धमकी, घर से नीचे नहीं उतरी तो स्कूटी में लगा दी आग

लखनऊ के आशियाना थाने में तैनात महिला सिपाही के आरोपों के मुताबिक, योगेंद्र पांडे नाम का शख्स महिला सिपाही को फोन करके परेशान किया करता था, कभी-कभी महिला सिपाही से मिलकर प्रताड़ित करता था और आए दिन जान से मारने की धमकी के साथ-साथ तेजाब डालने की भी बात करता था.

आशियाना थाने में तैनात है महिला सिपाही आशियाना थाने में तैनात है महिला सिपाही
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

लखनऊ के आशियाना थाने में कार्यरत महिला सिपाही को एक योगेंद्र पांडे नमक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी. और तो और उसके ऊपर तेजाब फेंकने के साथ-साथ उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी. इतना ही नहीं आरोपी ने महिला सिपाही की स्कूटी को भी पेट्रोल डालकर जला दिया.

पूरा मामला लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र का है, जहां महिला सिपाही अपने छोटे-भाई बहनों के साथ रहती है. आरोपों के मुताबिक, योगेंद्र पांडे नाम का शख्स महिला सिपाही को फोन करके परेशान किया करता था, कभी-कभी महिला सिपाही से मिलकर प्रताड़ित करता था और आए दिन जान से मारने की धमकी के साथ-साथ तेजाब डालने की भी बात करता था.

Advertisement

आरोप है कि 23 दिसंबर की रात 10 बजे योगेंद्र महिला सिपाही के घर पहुंच गया और उसे फोन करके नीचे बुलाने की जिद करता रहा. जब महिला सिपाही ने आने से मना किया तो वह उसके दरवाजे पर पहुंचकर दरवाजा खटखटाने लगा. ऐसे में जब मिला सिपाही ने दरवाजा खोला तो योगेंद्र ने महिला सिपाही के सिर पर अवैध असलहा लगा दिया.

फिर महिला सिपाही को नीचे चलने के लिए बोलने लगा. इतने में ही महिला सिपाही ने शोर मचाना शुरू कर दिया है, जिसके बाद उसके छोटे भाई-बहन आ गए और वह नीचे भाग गया. डर की वजह से महिला सिपाही ने अपने भाई- बहन को घर के अंदर किया और दरवाजा बंद कर लिया. इधर योगेंद्र ने नीचे खड़ी महिला सिपाही की स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

Advertisement

हिम्मत करके महिला सिपाही नीचे उतरी तो देखा उसकी स्कूटी जल रही है. किसी तरीके से उसने आग को बुझाया और फिर डॉयल 112 पर सूचना दी.  

इस मामले में पीजीआई के एसएचओ राणा राजेश सिंह ने बताया कि महिला पुलिस की तहरीर के आधार पर इंडियन पेनल कोड 435 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की तहकीकात की जा रही है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement