Advertisement

UP: मदरसा बोर्ड का नया कैलेंडर जारी, रमजान से ईद तक छुट्टी कम किए जाने पर भड़के कई मौलाना

उत्तर प्रदेश में नए साल के लिए मदरसा बोर्ड ने छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है जिसको लेकर राज्य के कई मौलाना भड़के हुए हैं. रमजान से ईद तक छुट्टी कम किए जाने को लेकर मौलाना नाराज हैं और इसे मदरसा से छेड़छाड़ बता रहे हैं.

मदरसा बोर्ड का नया कैलेंडर जारी मदरसा बोर्ड का नया कैलेंडर जारी
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

उत्तर प्रदेश में मदरसा बोर्ड ने साल 2023 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया है जिस पर मौलानाओं ने ऐतराज जताया है. उनका आरोप है कि रमजान से ईद तक छुट्टी को सरकार ने कम कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, यूपी में मदरसा बोर्ड ने जो छुट्टियों का नया कैलेंडर जारी किया है उसमें वार्षिक अवकाश 43 से घटा कर 36 कर दिया गया है. यह समय शाबान से  रमजान और फिर ईद तक का होता है जिसमें छुट्टियों में कटौती की गई है. 

Advertisement

यही नहीं सर्दियों की छट्टी में भी 1 दिन की कमी की गई है जिसको लेकर मौलानाओं ने आपत्ति और नाराजगी दिखाई है. इसकी शिकायत मदरसा बोर्ड के सदस्य कमर अली से की है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष राबे हसनी नदवी ने भी इस पर एतराज जताया है.

इसके साथ ही मदरसों की टाइमिंग 3:00 बजे तक करने पर भी ऐतराज जताया गया है. इनकी तरफ से कहा गया है कि 1:30 बजे की नमाज के बाद 5:00 बजे मगरिब की नमाज पढ़ते हैं जिसका अब समय नहीं मिलेगा और ऐसे में टाइमिंग बढ़ जाने से मदरसे में बच्चों की एक्टिविटी पर फर्क पड़ेगा.

मदरसा बोर्ड के सदस्य कमर अली के मुताबिक, इसकी जानकारी सीएम को दी जाएगी कि बोर्ड के चेयरमैन ने अकेले किस तरीके से कैलेंडर जारी कर दिया जिससे कई छुट्टियां कम हो गई और मौलानाओं की नाराजगी सामने आ रही है. 

Advertisement

कैलेंडर जारी करते समय बोर्ड के सदस्यों की सहमति नहीं ली गई, इसके साथ-साथ कैबिनेट मंत्री की भी सहमति नहीं ली गई इससे नाराजगी और आपत्ति है. सुन्नी धर्मगुरु  मौलाना निजामी के मुताबिक, छुट्टी कम होगी तो कैसे काम होगा, मदरसा के साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ किया जा रहा है जो कि बेहद गलत है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement