Advertisement

महोबा: बकायदारों का बिजली कनेक्शन काटा तो भड़के गांव वाले, इंजीनियर्स की टीम को दौड़ाकर पीटा

महोबा में शासन की महत्वाकांक्षी एक मुश्त समाधान योजना (0TS) के मेगा कैंप के दौरान बिजली चोरी और बकायदारों का कनेक्शन काटना जूनियर इंजीनियर्स की टीम को महंगा पड़ गया. यहां बिजली कनेक्शन कटने से नाराज दबंग ने परिवार के साथ मिलकर जूनियर इंजीनियर और संविदा लाइनमैन की कुल्हाड़ी की बटों से बेरहमी से पिटाई कर दी.

बकायदारों का बिजली कनेक्शन काटा तो गांव वालों ने किया हमला बकायदारों का बिजली कनेक्शन काटा तो गांव वालों ने किया हमला
नाह‍िद अंसारी
  • महोबा,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के महोबा में शासन की महत्वाकांक्षी एक मुश्त समाधान योजना (0TS) के मेगा कैंप के दौरान बिजली चोरी और बकायदारों का कनेक्शन काटना जूनियर इंजीनियर्स की टीम को महंगा पड़ गया. बिजली कनेक्शन कटने से नाराज दबंग ने परिवार के साथ मिलकर जूनियर इंजीनियर और संविदा लाइनमैन की कुल्हाड़ी की बटों से बेरहमी से पिटाई कर दी.  जूनियर इंजीनियरऔर संविदा कर्मी की पिटाई को देख सैकड़ो ग्रामीण एकजुट हो गए और उन्होंने टीम को दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह पीट दिया. मारपीट और गुंडई का वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है. टीम ने भागकर अपनी जान बचाई है.

Advertisement

दरअसल, श्रीनगर थाना क्षेत्र के सिजहरी गांव में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एकमुश्त समाधान योजना (0TS) का मेगा कैंप का आयोजन किया गया था. विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार बिजली चोरी और बकायेदारों के कनेक्शन को सख्ती के साथ काटने के निर्देश दिए गए थे.

अधिकारियों के निर्देश पर जूनियर इंजीनियर देवकीनंदन अपनी 10 सदस्यीय टीम उपखंड अधिकारी नवीन सिंह, संविदाकर्मी विश्वनाथ, खूबचन्द्र, अशोक, अजय, दानवीर,ईश्वरदास और मीटर रीडर कौशलेंद्र, रत्नेश के साथ गए हुए थे. तभी गांव में रहने वाले महिपाल राजपूत के मकान में अवैध बिजली कनेक्शन पाए जाने पर संविदा लाइनमैन पोल पर चढ़कर लाइन काट रहा था. इसी से भड़ककर दबंग महिपाल ने टीम पर कुल्हाड़ी लेकर हमला कर दिया. इससे पहले विभागीय अधिकारी कुछ समझ पाते देखते ही देखते गांव वालों की भीड़ उनपर टूट पड़ी और उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा.

Advertisement

किसी तरह दौड़ते भागते विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई है. मगर मारपीट में जूनियर इंजीनियर  देवकीनंदन और संविदा लाइनमैन विश्वनाथ और खूबचंद घायल हो गए. देवकीनंदन ने शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. 

उन्होंने बताया कि वह श्रीनगर स्थित पावर हाउस में तैनात हैं और सिजहरी गांव में आयोजित कैंप के दौरान बिजली चोरी पाए जाने पर कनेक्शन काट रहे थे. तभी उन पर और उनकी टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया. यही नहीं उनका मोबाइल भी छीन लिया गया और सरकारी दस्तावेज भी फाड़ डाले गए. उन्होंने तीन नामजद सहित 20 अज्ञात हमलावर ग्रामीणों के खिलाफ कार्यवाही के लिए तहरीर दी है. जिस पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में महिपाल राजपूत, फूला उर्फ फूल सिंह, दादू सहित अन्य अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement