Advertisement

112 पर फोन मिलाकर दी थी CM योगी को जान से मारने की धमकी, बरेली में पकड़ा गया आरोपी

हाल में एक शख्स ने आपातकालीन सेवा नंबर 112 डायल कर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को 26 जनवरी को जान से मारने की धमकी दी थी. शख्स को बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया है.

सीएम योगी की हत्या की देने वाला गिरफ्तार सीएम योगी की हत्या की देने वाला गिरफ्तार
aajtak.in
  • बरेली,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस अधिकारियों को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बरेली से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, अनिल नाम के इस शख्स ने आपातकालीन सेवा नंबर 112 डायल किया और दावा किया कि वह 26 जनवरी को मुख्यमंत्री को गोली मार देगा. उसने इज्जतनगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी और अन्य अधिकारियों को भी धमकी दी थी.

Advertisement

इज्जतनगर पुलिस स्टेशन के SHO धनंजय पांडे ने बताया,'मंगलवार रात को धमकी मिलने के बाद, पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आरोपी का फोन बंद था. रात भर के व्यापक प्रयासों के बाद, अनिल का पता लगा लिया गया और बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.'

मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारी नेबताया कि उसे गुरुवार को बाद में यहां एक अदालत में पेश किया जाएगा. धमकियों से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था, जिससे सांप्रदायिक अशांति की आशंका पैदा हो गई थी.

SHO ने बताया, 'अशांति बढ़ने को रोकने और शांति बनाए रखने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई. हम आरोपी के इरादे और मानसिक स्थिति की भी जांच कर रहे हैं.' पुलिस ने कहा कि अनिल ने शुरू में मंगलवार शाम को एक स्थानीय पीआरवी टीम के पास शिकायत दर्ज कराई, जिसमें दावा किया था कि उसके दोस्त ने उसकी मोटरसाइकिल उधार ली थी और वापस नहीं लौटा रहा है. हालाँकि, जब उन्होंने उससे पूछताछ की, तो उसने गालियां देना शुरू कर दिया और धमकियां दीं. इसके बाद  रात करीब 11 बजे अनिल ने 112 नंबर पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement