Advertisement

यूपी: देवरिया में मंत्री के काफिले पर हमला, कार के शीशे टूटे, आरोपी गिरफ्तार

मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम अपनी स्कॉर्ट के साथ देवरिया के सोनुघाट रास्ते से होते हुए कुशीनगर जा रही थीं. इसी दौरान परसिया भंडारी गांव के पास यह घटना हुई. मामले में मंत्री के PSO की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए बुलेट सवार नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. 

यूपी की ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम यूपी की ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया ,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया में ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम की कार पर हमले करने की वारदात सामने आई है. इस हमले में मंत्री की कार का शीशा टूट गया. मामले में मंत्री के PSO की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए बुलेट सवार नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. 

बता दें कि विजय लक्ष्मी गौतम देवरिया जिले की सलेमपुर सीट से भाजपा की विधायक हैं. इसके साथ वो प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं. बीते सोमवार को यह अपनी स्कॉर्ट के साथ देवरिया के सोनुघाट रास्ते से होते हुए कुशीनगर जा रही थीं. इसी दौरान परसिया भंडारी गांव के पास यह घटना हुई, जिसमें उनके काफिले की कार का साइड मिरर टूट गया और सामने लगे शीशे में भी क्रैक आया है. 

Advertisement

मंत्री विजय लक्ष्मी के मुताबिक, अचानक उनकी गाड़ी पर हमला किया गया. वो हमलावर को जानती तक नहीं थीं. उसकी बुलेट से उनकी कार टच भी नही हुई थी. फिर भी वो उंगली दिखाकर, गाली दे रहा था. उसने किसके कहने पर ये किया नहीं पता. फिलहाल, इस घटना पर जिले के SP संकल्प शर्मा ने बताया कि आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी जांच की जा रही है. 

आरोपी के पिता का बयान 

वहीं, इस मामले में आरोपी के पिता सुनील सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना है न कि कोई साजिश. सुनील ने कहा कि उनका बेटा नाबालिग है. वह बुलेट से जिस साइड से घर जा रहा था, उसी साइड से मंत्री की गाड़ी जा रही थी. अचानक हूटर बजने से बेटा डिसबैलेंस हो गया और उसका कड़ा जो उसने हाथ में पहन रखा था, मंत्री की कार के साइड मिरर में लग गया. 

Advertisement

बकौल सुनील सिंह- मेरे बेटे का कोई आपराधिक इतिहास नही है. यह (मुकदमा) सत्ता के दबाव में किया गया है. जांच में हर तरह से सहयोग को तैयार हूं. सुनील का दावा है कि वो ग्राम प्रधान है इसके चलते उसके विरोधी बेटे को फंसाना चाहते हैं. 
 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement