Advertisement

कल से देशभर में महाकुंभ का निमंत्रण बांटेंगे UP के मंत्री, 25 दिनों तक चलेगा भ्रमण कार्यक्रम

मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी संभालेंगे तो वहीं मंत्री एके शर्मा कुंभ का निमंत्रण लेकर गुजरात जाएंगे. बता दें कि आस्था का महापर्व महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है. इसके लिए कल से 30 दिसंबर तक राज्यों में भ्रमण कार्यक्रम चलाया जाएगा.

Maha kumbh (File Photo) Maha kumbh (File Photo)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरशोर से जारी हैं. इस बीच कल से मंत्रियों के महाकुंभ का निमंत्रण लेकर निकलने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. डिप्टी सीएम केशव मौर्य को दक्षिण की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं डिप्टी CM ब्रजेश पाठक को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी मिली है.

मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी संभालेंगे तो वहीं मंत्री एके शर्मा कुंभ का निमंत्रण लेकर गुजरात जाएंगे. बता दें कि आस्था का महापर्व महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है. इसके लिए कल से 30 दिसंबर तक राज्यों में भ्रमण कार्यक्रम चलाया जाएगा.

Advertisement

मंत्रियों के राज्यवार दौरे का कार्यक्रम मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि CM खुद कुंभ से जुड़े रोड-शो में शामिल हो सकते हैं. 

कौन मंत्री कहां जाएगा?

> डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तेलंगाना जाएंगे.

> पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी केशव के साथ रहेंगे.

> मंत्री ओम प्रकाश राजभर सिक्किम के दौरे पर जाएंगे.

> राकेश सचान और दयाशंकर सिंह बिहार-पश्चिम बंगाल जाएंगे.

> मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु को त्रिपुरा की जिम्मेदारी दी गई है.

10 जनवरी से प्रस्तावित कार्यक्रम

प्रस्तावित योजना के अनुसार, इन सितारों की प्रस्तुतियां गंगा पंडाल में आयोजित की जाएंगी. मेला क्षेत्र में स्थित गंगा पंडाल में 10 हजार लोगों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न होगा. इसके लिए शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक का समय तय किया गया है. सबसे खास बात यह है कि भले ही महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है, लेकिन भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां 10 जनवरी से ही शुरू हो जाएंगी.

Advertisement

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार 10 जनवरी को प्रसिद्ध गायक व संगीतकार शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर देंगे, जबकि 11 जनवरी को प्रदेश की प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगी.

कैलाश खेर-सोनू निगम बिखेरेंगे जादू

अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले गायक कैलाश खेर भी अपनी भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों को भक्ति रस में सराबोर करने के लिए महाकुंभ में मौजूद रहेंगे. कैलाश खेर की प्रस्तुति के लिए 18 जनवरी प्रस्तावित है. इसी तरह 19 जनवरी की शाम को सोनू निगम भी श्रद्धालुओं के बीच अपनी आवाज का जादू बिखेर सकते हैं.वहीं, 20 जनवरी को प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर, 31 जनवरी को कविता पौडवाल, 1 फरवरी को विशाल भारद्वाज, 2 फरवरी को ऋचा शर्मा, 8 फरवरी को जुबिन नौटियाल, 10 फरवरी को रसिका शेखर, 14 फरवरी को हंसराज रघुवंशी और 24 फरवरी को श्रेया घोषाल अपनी मधुर आवाज से श्रद्धालुओं को आध्यात्म और भक्ति रस में सराबोर करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement