Advertisement

यूपी: सड़क पर जुमे की नमाज पढ़ने पर 25 लोगों के खिलाफ FIR, इमाम गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में एक मस्जिद के बाहर सड़क पर कथित तौर पर शुक्रवार की नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में एक इमाम को गिरफ्तार किया गया है. इस वीडियो में करीब 25 लोगों को नमाज अदा करते हुए देखा गया. 

सड़क पर नमाज मामले में एफआईआर (सांकेतिक फोटो) सड़क पर नमाज मामले में एफआईआर (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

यूपी के मुजफ्फरनगर में कथित तौर पर सड़क पर नमाज अदा करने के मामले में पुलिस ने एक इमाम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज अदा करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. 

पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फरनगर में एक मस्जिद के बाहर सड़क पर कथित तौर पर शुक्रवार की नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में एक इमाम को गिरफ्तार किया गया है. इस वीडियो में करीब 25 लोगों को नमाज अदा करते हुए देखा गया. 

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक, एएसपी आयुश विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले में आईपीसी की धारा 341 के तहत एफआईआर दर्ज की गई और आगे की कार्रवाई में रहमान मस्जिद के इमाम मौलाना नसीम को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की मदद से पुलिस अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी है. 

सड़कों पर नमाज के विरोध में हनुमान चालीसा 

बता दें कि सड़कों पर नमाज के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ शुरू कर दिया था, जिसके बाद बढ़ते बवाल को देखते हुए यूपी समेत कई राज्यों में सड़कों पर नमाज बैन कर दी गई क्योंकि इससे लोगों को कई असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement