Advertisement

निकाय चुनाव में कम मतदान पर निर्वाचन आयुक्त एक्टिव, बीएलओ को दिए ये निर्देश

यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में 2017 से भी कम मतदान ने उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ा दी है. इसे लेकर अब राज्य निर्वाचन आयोग भी एक्टिव मोड में आ गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बीएलओ को मतदाता पर्ची घर-घर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

दूसरे चरण की वोटिंग से पहले राज्य निर्वाचन आयुक्त का आदेश (प्रतीकात्मक तस्वीर) दूसरे चरण की वोटिंग से पहले राज्य निर्वाचन आयुक्त का आदेश (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 08 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में 4 मई को 37 जिलों में शहर की सरकार चुनने के लिए मतदान हुआ था. लोगों में इसे लेकर वह उत्साह नजर नहीं आया जिसकी उम्मीद जताई जा रही थी. कहां मतदान प्रतिशत में इजाफे की उम्मीद जताई जा रही थी, कहां इसमें और गिरावट ही आ गई. नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में कुल 52 फीसदी मतदान हुआ जो पिछले चुनाव से भी कम है.

Advertisement

नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में मतदान को लेकर आई उदासीनता ने राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों की चिंता बढ़ा दी है तो वहीं राज्य चुनाव आयोग भी एक्टिव मोड में आ गया है. उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त ने इसे लेकर अब दूसरे चरण के मतदान से पहले अधिकारियों को मतदाता पर्ची के संबंध में आदेश जारी किए हैं.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दूसरे चरण के मतदान से पहले मतदाता पर्ची घर-घर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदान प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को ये आदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 4 मई को हुए कम मतदान के बाद दिया है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं.

दो चरणों में हो रहे निकाय चुनाव के पहले चरण में 37 जिलों के नगर निकायों में 4 मई को वोटिंग हुई थी. पहले चरण में जिन 37 जिलों में मतदान हुआ, वहां 2017 के निकाय चुनाव से भी कम वोटिंग हुई. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी मतदान प्रतिशत काफी कम रह गया था. इन सबके बाद उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ गई थी.

Advertisement

पहले चरण में कम मतदान के बाद यूपी राज्य निर्वाचन आयोग भी एक्टिव मोड में आ गया. अब राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बीएलओ को घर-घर मतदाता पर्ची पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 11 मई को 38 जिलों में वोटिंग होनी है. इनमें सात नगर निगम के चेयरमैन और 590 वार्ड पार्षद, 95 नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और 2551 सदस्य, 268 नगर पंचायत अध्यक्ष और 3495 सदस्य समेत 370 निकायों और 3636 वार्ड में 7006 पदों पर चुनाव होने हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement