Advertisement

UP निकाय चुनाव: 'इधर-उधर बचल न कउनो गुंडा', बीजेपी का विपक्ष पर कार्टून वार

यूपी में निकाय चुनाव में आर-पार की जंग तेज़ हो गयी है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार प्रचार के लिए सभाएं कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया को प्रचार का प्रभावी ज़रिया मानते हुए बीजेपी ने उसमें भी आक्रामक प्रचार की रणनीति बनायी है. पार्टी ने पॉलिटिकल कार्टून का वीडियो बनाकर 'अतीक़-मुख़्तार' को लेकर फिर सपा पर निशाना साधा है.

बीजेपी का नया कार्टून वीडियो लॉन्च बीजेपी का नया कार्टून वीडियो लॉन्च
शिल्पी सेन
  • लखनऊ,
  • 28 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए एक ओर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दूसरे नेताओं ने ज़मीन पर उतरकर ताबरतोड़ सभाएं और प्रचार शुरू कर दिया है तो वहीं बीजेपी सोशल मीडिया के ज़रिए भी लगातार विपक्ष पर निशाना साध रही है. अब बीजेपी ने पॉलिटिकल कार्टून जारी किया है. 'यूपी की नानी वाली कहानी' नाम से जारी इस कार्टून वीडियो में अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी को दिखाते हुए यूपी से अपराध कम करने की बात कही गयी है.

Advertisement

यूपी में निकाय चुनाव में आर-पार की जंग तेज़ हो गयी है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार प्रचार के लिए सभाएं कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया को प्रचार का प्रभावी ज़रिया मानते हुए बीजेपी ने उसमें भी आक्रामक प्रचार की रणनीति बनायी है. पार्टी ने पॉलिटिकल कार्टून का वीडियो बनाकर 'अतीक़-मुख़्तार' को लेकर फिर सपा पर निशाना साधा है. बीजेपी 'यूपी की नानी वाली कहानी' के ज़रिए लोगों तक पहुंचेगी. इसके लिए एक पूरा वीडियो जारी किया गया है.

इससे पहले बीजेपी ने अपराध और अपराधियों की बात करते हुए समाजवादी पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए 'गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए ' प्रचार गीत जारी किया था. सपा ने भी विरोध में अपना प्रचार गीत जारी किया था. अब बीजेपी ने ‘पॉलिटिकल कार्टून’ जारी किया है.

Advertisement

इस कार्टून वीडियो में पूरी तरह से अपराध और अपराधी पर निशाना साधा गया है और इन पर कार्रवाई की बात की गयी है. गुंडे, अपराधियों, माफियाओं की बात करते हुए अतीक़ अहमद और मुख़्तार अंसारी को भी दिखाया गया है. योगी सरकार में अपराधियों पर कार्रवाई का प्रचार भी किया गया है.

'इधर-उधर बचल न कउनो गुंडा,
 जउन रहैं हुई गइलन ठंडा
मारत-मारत दिहिन सुधार,
स्थापित किहिन भाजपा के राज...'

इस कार्टून वीडियो में राहुल गांधी और मायावती को भी दिखाया गया है. बीजेपी की रणनीति इसके ज़रिए अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों पर कार्रवाई को लोगों के बीच ले जाने की है. इस समय प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए चल रहे चुनाव प्रचार में एलईडी प्रचार रथों पर इस विडियो को दिखाया.

यूपी बीजेपी के एक पदाधिकारी के अनुसार इस तरह के कार्टून वीडियो से रोचक तरीक़े से न सिर्फ़ लोगों को सच्चाई बतायी जा सकती है बल्कि युवा वोटर ख़ास तौर पर इसको देखते हैं. इस तरह के और प्रचार वीडियो भी आने वाले समय में लॉन्च किए जा सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement