Advertisement

अलीगढ़: भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, कैंटर में घुस गई ईको कार

यूपी के अलीगढ़ में ईको कार एक कैंटर में घुस गया. इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय पुलिस व आसपास मौजूद लोगों ने ईको कार में से शवों और घायलों को किसी तरह बाहर निकाला है. इसके बाद एंबुलेंस से घायलों को अलीगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया गया. पूरा मामला अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र का है.

अलीगढ़ में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत अलीगढ़ में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत
अकरम खान
  • अलीगढ़,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

कार और कैंटर की भीषण टक्कर में पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पांच मजदूर अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे है. बताया जाता है अलीगढ़ के कोतवाली खैर इलाके के कस्बे के पास अनाज मंडी के सामने देर रात ईको कार और कैंटर के बीच भिडंत हो गई. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चीख पुकार मच गई. 

Advertisement

आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.  ईको कार में सवार पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य पांच मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी मजदूरों हरियाणा धान की रोपाई करने गए थे. वहां से इको कार में सवार होकर अपने कर पीलीभीत लौट रहे थे.तभी अचानक खैर में हादसे का शिकार हो गए.

सड़क हादसें में मरने वाले मजदूरों में विपिन पुत्र जंगबहादुर, लालता पुत्र चन्द्रका प्रसाद , अर्जुन पुत्र बांकेलाल, हरिओम पुत्र दीनदयाल, सभी थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत के रहने वाले हैं. वहीं ईको का चालकर की भी मौत हो गई है. उसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं रामू पुत्र मुन्नालाल,विमलेश पुत्र शिवकुमार, मुनीष पुत्र जगदीश और रामकुमार पुत्र रामबहादुर हादसे में घायल हो गए हैं. ये चारों भी थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत के रहने वाले हैं. पांचवा घायल अनन्तराम पुत्र मुरारीलाल खिरी जिले का रहने वाला है.

Advertisement

डीएसपी डॉ कृष्णा गोपाल सिंह ने बताया गया कि घटना करीब देर रात डेढ़ बजे की है. खैर थाना इलाके के अनाज मंडी के पास कैंटर और ईको कार में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई. इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं पांच लोग घायल है जिनका उपचार कराया जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement